Ration Card: राशन कार्ड E KYC की समयसीमा करीब, फटाफट करा लें काम वरना गेहूं-चावल नहीं मिलेगा

राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर है. अंत्योदय योजना के जरिए एक बड़ा तबका फ्री राशन का लाभ ले रहा है. अगर आप भी इसके लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल राशन कार्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. इसकी डेडलाइन भी नजदीक आ रही है.

शैलजाकांत मिश्रा Wed, 13 Nov 2024-4:28 pm,
1/10

राशन कार्ड ईकेवाईसी आखिरी तारीख?

राशन कार्ड E- KYC कराने की प्रक्रिया जारी है. जिन राशन कार्ड धारकों अब तक यह काम नहीं किया है वो जल्द इसे निपटा लें. वरना राशन कार्ड  से मिलने लाभ बंद हो जाएंगे. ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है.

 

2/10

बढ़ाई गई डेडलाइन

पहले ईकेवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 सितंबर 2024 तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 नवंबर किया गया. इसके बाद इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया.

 

3/10

मुफ्त राशन मिलना होगा बंद

राशनकार्ड धारकों के पास अभी भी पर्याप्त समय बाकी है. ऐसे में डेडलाइन तक ई-केवाईसी करा लें. ऐसा नहीं करने पर आपको मिलने वाला मुफ्त चावल और गेहूं बंद हो जाएगा.

 

4/10

राशन कार्ड E-KYC

राशन कार्ड E-KYC यानी Know Your Customer है. इसे कराने के बीच वजह राशन कार्ड धारकों की पहचान को वेरिफाई करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है.

 

5/10

क्यों है जरूरी है E-KYC

केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने से केवल उनको लाभ मिलेगा जो पात्र हैं. फर्जी राशन कार्ड खत्म अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सकेगा.

 

6/10

जरूरतमंदों को लाभ

केवाईसी से राशन सेवाओं में पारदर्शिता आएगी और इससे राशन कार्ड की सेवाओं में सुधार होगा. साथ ही यह भी पता चलता है कि जरूरतमंदों तक योजना पहुंच रही है या नहीं.

 

7/10

ई-केवाईसी का प्रोसेस

केवाईसी को आप घर बैठे ऑनलाइन इस पूरा कर सकते हैं. दूसरा राशन डीलर के पास जाकर भी यह काम करा सकते हैं.

 

8/10

ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी

KYC कराने के लिए आपको राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड (वैकल्पिक), वोटर आईडी (वैकल्पिक), पासपोर्ट (वैकल्पिक), बैंक पासबुक की जरूरत होगी.

 

9/10

ऐसे देखें स्टेटस

अपने राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन या राशन दुकान पर जाकर चेक कर सकते हैं.

 

10/10

कहां करें संपर्क

यदि आपको KYC प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है, तो आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link