PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले किसानों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने अब तक फॉर्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण नहीं कराया है तो फौरन करा लें वरना पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपये से आप वंचित रह जाएंगे. इसके लिए आपके पास चार दिन का समय बाकी रह गया है. फॉर्मर रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2024 तक की जाएगी. रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों को कई अन्य फायदे भी मिलेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आप घर बैठे ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा. इसके अलावा मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी जन सुविधा केंद्र के जरिए भी निर्धारित शुल्क देकर यह प्रोसेस पूरी कराई जा सकती है.


इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- मोबाइल नंबर (रजिस्टर्ड)
- आधार कार्ड
- खतौनी


फार्मर रजिस्ट्री में क्या चीजें होंगी?
- किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्याएं दर्ज होंगी.
- साझा खातेदार होने पर गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या और ई-केवाईसी की डिटेल होगी.


6 हजार की मदद
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रुपये साल में केंद्र सरकार की ओर से मिलते हैं. यह पैसा साल में 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है. पैसा किसानों के खाते में सीधे डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. अब तक 18 किस्तें पात्रों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.
 
ई-केवाईसी भी है जरूरी
पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी और भू-सत्यापन कराना भी अनिवार्य है. अगर आपने अब तक ये काम नहीं किये हैं तो जल्द से जल्द इन दोनों जरूरी कामों को पूरा करा लेना चाहिए. इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा


किसे नहीं मिलता किस्त का पैसा
- सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी
- इनकम टैक्स भरने वाले
- पति पत्नी में से कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो


यह भी पढ़ें - दिव्यांगजनों की शादी पर योगी सरकार दे रही 35 हजार रुपये तक आर्थिक सहायता, जानें कहां और कैसे आवेदन


यह भी पढ़ें -  Ration Card: कोटेदार के पास राशन कार्ड ले जाने का झंझट नहीं, इस ऐप से मिलेगा राशन