Ration Card KYC: यह तो हम सभी जानते हैं कि राशन कार्ड के क्या फायदे होते हैं. राशन कार्ड से हर महीने राशन ही नहीं और भी दूसरे कई लाभ मिलते हैं. लेकिन जरूरी बात यह है कि राष्ट्रीय खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड E- KYC प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसलिए राशन कार्ड धारकों के लिए यह आवश्यक है कि वो जल्दी से इसे करा लें नहीं तो राशन कार्ड  से मिलने लाभ बंद हो जाएंगे.  लेकिन यह कैसे होगा, और यह कितना जरूरी है और राशन कार्ड केवाईसी कराने की प्रक्रिया क्या है आइये आपको विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशन कार्ड KYC का मतलब 
राशन कार्ड KYC का मतलब Know Your Customer है. यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसका उद्देश्य राशन कार्ड धारकों की पहचान सत्यापित करना है और फर्जी राशन कार्ड को खत्म करना है. 


राशन कार्ड का KYC क्यों जरूरी है.
 * KYC प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि केवल पात्र व्यक्तियों को ही राशन सब्सिडी का लाभ मिले और फर्जी राशन कार्ड खत्म अगर किसी के नाम पर है तो उसे खत्म किया जा सके. 
 * KYC डेटा के आधार पर, सरकार सब्सिडी को अधिक कुशलता से वितरित कर सकती है और यह सुनिश्चित कर सकती है कि यह वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंच रही है या नहीं.
 * KYC डेटा का उपयोग राशन कार्ड सेवाओं को ऑनलाइन और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए किया जा सकता है. जाहिर है इससे राशन कार्ड की सेवाओं में सुधार होगा. 


राशन कार्ड KYC के लाभ:


* KYC करवाने वाले राशन कार्ड धारकों को ही सरकारी सब्सिडी का लाभ मिलेगा
* KYC करवाने से राशन कार्ड तक राशन कार्ड से मिलने वाली सेवाएं आसानी पहुंचती हैं. ऑनलाइन राशन कार्ड सेवाओं का लाभ उठाने के लिए KYC आवश्यक है. 
* KYC फर्जी राशन कार्ड के उपयोग और राशन सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने में मदद करता है. 


राशन कार्ड KYC कैसे करा सकते हैं?
अब तक आपने यह तो जान लीजिये कि केवाईसी क्या होता है यह क्यों जरूरी है और इसके लाभ क्या हैं.  तो अब यह भी जान लीजिए कि राशन कार्ड की KYC कराने के दो तरीके हैं. 


राशन कार्ड KYC ऑनलाइन:
 * राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल (https://nfsa.gov.in/) पर जाएं।
 * "KYC" टैब पर क्लिक करें.
 * अपना राशन कार्ड नंबर और आधार संख्या दर्ज करें.
 * आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करें.
 * सबमिट बटन पर क्लिक करें और इस तरह आपके राशन कार्ड का E-KYC हो जाएगा. 


आप अपने राशन कार्ड का KYC ऑफलाइन यानी व्यिक्तिगत रूप से जाकर भी करा सकते हैं. 


 * व्यक्तिगत तौर पर KYC कराने के लिए अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाएं.
 * KYC आवेदन पत्र भरें. 
 * आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां जमा करें.
 * अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद, आपका KYC पूरा हो जाएगा.


लेकिन ध्यान रहे कि KYC करान के लिए आपको यह दस्तावेज अपने पास तैयार रखने होंगे. 


* राशन कार्ड
 * आधार कार्ड
 * पैन कार्ड (वैकल्पिक)
 * वोटर आईडी (वैकल्पिक)
 * पासपोर्ट (वैकल्पिक)
 * बैंक पासबुक


ध्यान दें: 
 * आप अपने राशन कार्ड की स्थिति को ऑनलाइन या राशन दुकान पर जाकर चेक कर सकते हैं.
 * यदि आपको KYC प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है, तो आप संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: नहीं काटने पड़ेंगे बिजली दफ्तर के चक्कर, 10 रु. में घर बैठे ऐसे पाएं बिजली का झटपट कनेक्शन