Bank Holidays in September 2023: अगस्त का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इसके बाद सितंहर की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने यानी सितंबर 2023 में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं. बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें. इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in July 2022) एक बार जरूर देख लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, सितंबर माह में 4 रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 6 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं..


सितंबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
6 सितंबर, बुधवार- श्रीकृष्णजन्माष्टमी 
7 सितंबर, गुरुवार- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी 
18 सितंबर, सोमवार - वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी 
19 सितंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) 
20 सितंबर, बुधवार - गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
22 सितंबर, शुक्रवार- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस 
23 सितंबर, शनिवार- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस
25 सितंबर, सोमवार - श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव 
27 सितंबर, बुधवार - मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन) 
28 सितंबर, गुरुवार - ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी - (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बरा वफ़ात) 
29 सितंबर, शुक्रवार- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा 


ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम 
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.


September 2023 Vrat-Festival & Grah Gochar: सितंबर में जन्माष्टमी समेत पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, इन 5 ग्रहों का होगा गोचर