Beauty Tips: हम अपनी त्वचा और सेहत के लिए ना जाने क्या कुछ करते हैं. क्या आपको पता है आपके आसपास मिलने वाला पपीता आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है. पपीता आपके पेट के साथ ही आपकी स्किन के लिए भी रामबाण है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप अपनी डाइट में पपीता या इसका फ्रूट सैलेड शामिल करते हैं, तो उनके हमारी बॉडी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. क्या आपको पता हैं कि त्वचा के लिए पपीते का इस्तेमाल काफी बेस्ट हो सकता है. दरअसल, स्किन केयर में पपीते के तेल का इस्तेमाल करके आपको मिनटों में सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन मिल सकती हैं. 


आपको बता दें कि पपीते का तेल पपीते के बीज से बनता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पपीते के बीज को प्रोटीलाइटिक एंजाइम, ओमेगा 6, ओमेगा 3 और विटामिन का बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है. इसलिए पपीते का तेल कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाता है. इसके अलावा स्किन को मुलायम और सुंदर भी बना हैं. आइए बताते हैं स्किन केयर में पपीते के तेल का इस्तेमाल और फायदे.


कैसे करें पपीते के तेल का इस्तेमाल 
पपीते के तेल की बूंद ही बहुत चमत्कारिक है. पपीते का तेल लगाने के लिए आप पहले अपनी हथेलियों पर थोड़ा तेल लें. इसके बाद इसे स्किन पर लगाए और बहुत हल्के हाथ से मसाज करें. इसके बाद ऑयल को स्किन में अच्छी से तरह अब्जॉर्ब होने दें. ऐसा करने से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाएगा. इतना ही नहीं त्वचा पर अपने आप निखार  आएगा. आइए बताते हैं पपीते के तेल के फायदे.


पपीते का तेल झुर्रियों पर असरदार
आपको बता दें कि पपीते का तेल झुर्रियों को दूर करने में बेदह असरदार है. इसमें मौजूद एंटी एजिंग तत्व हमारे चेहरे की झुर्रियों से निजात दिलाने में कारगर होते हैं. दरअसल, पपीते के तेल का नियमित इस्तेमाल करने से न केवल आपके चेहरे की डलनेस खत्म होगी बल्कि त्वचा का कालापन भी दूर होगा.


पपीते का तेल करता है दाग-धब्बों को दूर
दरअसल, पपीते के तेल ब्लैकहेड्स और पिंपल के धब्बों को आसानी से दूर कर सकता है. वहीं, अगर चोट लगने के निशान भी हैं, तो उस पर भी पपीते के तेल का इस्तेमाल काफी बेस्ट होता है.


पपीते का तेल से खत्म होंगे डेड स्किन सेल्स
आपको बता दें कि पपीते का तेल हमारी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है. अगर नियमित रूप से इस तेल से मसाज की जाए, तो स्किन के डेड सेल्स खत्म हो जाते हैं. इससे हमारी स्किन नेचुरल ग्लो करती है.


पपीते का तेल एक्सफोलिएशन में मददगार
दरअसल, पपीते का तेल हमारी स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है. इससे पोर्स में जमी गंदगी भी हटती है. इतना ही नहीं स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल भी बैलेंस हो जाता है. अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आपके लिए पपीते के तेल काफी फायदेमंद हो सकता है.