Catch Partner Lying: पार्टनर का झूठ कैसे पकड़े? सिर्फ 5 टिप्स और दूध का दूध पानी का पानी
Catch Partner Lying: आपका लाइफ पार्टनर हो या दोस्त कभी ना कभी अनबन हो ही जाती है. हर रिश्ते में ऐसा समय आता है जब आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है. इस लेख को पढ़कर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि पार्टनर झूठ बोल रहा है या सच....
Catch Partner Lying: आपका लाइफ पार्टनर हो या दोस्त कभी ना कभी अनबन हो ही जाती है. हर रिश्ते में ऐसा समय आता है जब आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है. इस लेख को पढ़कर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि पार्टनर झूठ बोल रहा है या सच....
कहते हैं झूठ बोलना इंसान की फितरत है. अमूमन हर व्यक्ति झूठ बोलता है. कुछ लोग दूसरे को नुकसान पहुंचाने और गुमराह करने के लिए झूठ बोलते हैं जबकि कुछ लोग केवल हंसी मजाक या खुद को बचाने के लिए झूठ बोलते हैं. लेकिन एक बात ये भी है कि झूठ कितना ही सफाई से क्यों न बोला जाए उसमें सच बनने की कोई न कोई कमी रह ही जाती है. झूठ कभी भी सच नहीं बन पाता. इसलिए झूठ को पहचानने के भी कई सारे तरीके भी हैं, जिसे आप अपने रोजमर्रा के जिंदगी में झूठे लोगों के गलत इरादों से बच जाएंगे.
ज्यादा हाथ हिलाकर बोलना
मिशिगन विश्वविद्यालय द्वारा 2015 में झूठ को पहचाने के लिए एक स्टडी की गई इस अध्ययन में पाया गया कि जो लोग झूठ बोलते हैं, वे लोग बात करते समय, सच बोलने वालों की तुलना में अपने दोनों हाथों को ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. उनके मुंह से ज्यादा उनके हाथ बातें करते हैं.
ध्यान भटकाने की कोशिश
झूठ बोलने वाले लोग अक्सर बात करते समय अपने हाथों को पैंट की जेब में या टेबल के नीचे रखते हैं. इसके साथ ही वह हमेशा सामने वाले के ध्यान को भटकाने और अपना डर छिपाने के लिए आसपास रखे सामानों से खेलने लगते हैं या शरीर में खुजली करने लगते हैं ताकि कोई उनकी आँखों में न देखे.
ये खबर भी पढ़ें- Sawan Swapna Shastra: सपने में चिकन/ अंडा खाने का अर्थ?, मिलेगी खुशखबरी या आएगा संकट
माथे पर पसीना
झूठे लोगों का एक लक्षण यह होता है कि बात करते समय उनके चेहरे का रंग बदल जाता है, होंठ सूख जाते हैं और माथे पर पसीना आने लगता है, इसके अलावा झूठ बोलने वाले लोग बहुत संभल संभल कर और नाप तोल कर बोलते हैं. झूठ बोलते समय वह लगातार किसी एक चीज को घूरते रहते हैं ताकि वह अगले जवाब को तैयार रख सकें.
बार बार गाला साफ करना
झूठे लोग थोड़ी थोड़ी देर बाद गला साफ करते हैं ताकि झूठ बोलते हुए वह अलग वाक्य सोच सकें. कई बार उनके शब्द टूटने लगते हैं. वह अचानक बहुत जोर से और अचानक बहुत धीरे बोलने लगते हैं. जब भी झूठे लोगों को लगे कि उनका झूठ पकड़ा जा सकता है तो वह चिल्लाने लगते हैं कि उन पर झूठा शक किया जा रहा है.
Watch: 43 साल बाद सार्वजनिक हुआ मुरादाबाद दंगों का सच, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन के पटल पर रखी रिपोर्ट