लखनऊ- गोरखपुर से प्रयागराज तक, 1 जनवरी से बदल गई यूपी की 55 ट्रेनों की टाइमिंग, नोट करें रेलवे टाइमटेबल
Train New Time Table: यात्रीगण कृपया ध्यान देंं, नए साल से कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है. लखनऊ से लेकर गोरखपुर और आजमगढ़ तक कई ट्रेनों की टाइमिंग बदल जाएगी.
Train New TIme Table: नया साल कई बदलाव लेकर आने वाला है. यूपी से होकर जाने वाली कई ट्रेनों का टाइम टेबल भी 1 जनवरी से बदल रहा है. इसमें गोरखपुर से लेकर लखनऊ और आजमगढ़ शामिल है. रेलवे ने नई समय सारिणी लागू कर दी है. अगर आप भी यात्रा करते हैं तो फौरन चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी तो इसमें शामिल नहीं है. नीचे देखें पूरी लिस्ट.
19716 गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस
ऐशबाग से इसके छूटने का समय 17.50 बजे है. अब यह परिवर्तित समय 17.45 बजे छूटेगी.
12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस
यह ट्रेन गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 01.05 बजे की जगह परिवर्तित समय 1.00 बजे छूटेगी.
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से यह ट्रेन निर्धारित समय 02.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 02.25 बजे छूटेगी.
22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.10 बजे छूटेगी.
15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस
15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी.
15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 05.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा बस्ती से 06.05 बजे के स्थान पर 06.03 बजे छूटेगी.
19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 05.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.55 बजे छूटेगी. वहीं खलीलाबाद से 05.40 बजे की जगह 05.34 बजे और बस्ती से 06.05 बजे की जगह 06.03 बजे छूटेगी.
19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से इसके छूटने का समय 11.00 बजे है. इसके स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे यह ट्रेन छूटेगी.
12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 11.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे छूटेगी.
12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 16.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.20 बजे प्रस्थान करेगी.
12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 19.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.50 बजे रवाना होगी.
15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस
गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 22.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.15 बजे प्रस्थान करेगी.
12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस
लालकुआं स्टेशन से निर्धारित समय 19.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 19.10 बजे प्रस्थान करेगी.
12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस
काठगोदाम स्टेशन से निर्धारित समय 18.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.10 बजे प्रस्थान करेगी.
14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस
वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 16.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी.
14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस
वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 17.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी.
14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस
वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 17.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी.
12225 आजमगढ़-दिल्ली जं. एक्सप्रेस
आजमगढ़ स्टेशन से निर्धारित समय 16.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.30 बजे प्रस्थान करेगी.
कई ट्रेनों के बदलेंगे नंबर
एक तरफ भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों के नंबर बदलने वाले हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में जिन ट्रेनों को स्पेशल नंबर से चलाया गया था. उनका नंबर भी 1 जनवरी से पुराना हो जाएगा. दिल्ली एनसीआर की 86 और अन्य जोनल रेलवे की 104 पैसेंजर ट्रेनें जो एनसीआर के प्रयागराज, कानपुर, आगरा आदि स्टेशनों पर आती हैं, उनका नंबर बदल दिया गया है.
साल भर में 14 हजार के करीब उछला सोना, जानें New Year के पहले गोरखपुर से लखनऊ से तक गोल्ड रेट
अयोध्या में सरयू के बीच बसेगा श्रीराम के सपनों का शहर, 75 एकड़ में होगा स्वर्ग-सा नजारा