Train Runnnig Late : दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत समूचे उत्तर भारत में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. सोमवार को दिल्ली हावड़ा रूट की एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से गंतव्य तक पहुंचीं. शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो समेत दर्जनों कम और लंबी दूरी की रेलगाड़ियां सोमवार को घंटों लेट रहीं. इससे जगह-जगह रेलयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

ये रेलगाड़ियां लेटलतीफ


12417 नई दिल्ली-प्रयागराज 3 घंटे लेट 

 12309 नई दिल्ली-हावड़ा दोरांतो 3.36 घंटे देरी

22462 पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे 39 मिनट लेट 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे 17 मिनट

12559 शिवगंगा एक्सप्रेस 3 घंटे 22 मिनट देरी से
02563 बरौनी-दिल्ली 6 घंटे 40 मिनट देर से
12313 नई दिल्ली सियालदाह राजधानी 2 घंटे 41 मिनट लेट

 

CHECK LIVE RUNNING STATUS OF TRAIN (ऐसे करें लेट ट्रेन की जानकारी) 


1.सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.irctchelp.in/live-train-running-status/ ) पर जाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2. ट्रेन नंबर बॉक्स में डालें


3. दिन, तारीख को क्रमवार भर दें


4. फिर सर्च बटन से अपनी ट्रेनें खोजें


5. 139 पर एसएमएस भेजकर भी ट्रेन स्टेटस पता कर सकते हैं. AD लिखकर 139 पर भेज दें.


5. Enquiry Number 139 पर कॉल करके भी पता करें 


रोडवेज बसों की रफ्तार भी धीमी पड़ी

सर्दी के सितम के साथ ही रोजवेज बसों के पहिये भी धीमे हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण रात्रि के समय कई दुर्घटनाएं और मौतें पहले ही सामने आई हैं. परिवहन विभाग ने रात्रिकालीन बसों के परिचालन में कटौती की है. रोडवेज बस डिपो से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पिछले 2 दिनों से घने कोहरे की वजह से नाइट बस सेवा में कटौती की जा रही है. सिर्फ उन्हीं आवश्यक बस सेवाओं को जारी रखा जाएगा, जो बस यात्रियों के लिए बेहद जरूरी हैं. जिन मार्गो पर यात्रियों की संख्या कम होगी, उन पर बसों को रात्रि के बजाय दिन में परिचालन किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें----
 



 

UP Nagar Nikay Chunav 2022: शाहजहांपुर नगर निगम की पहली जंग में कौन बनाएगा शहर की सरकार, किसका है इलाके में कब्जा ?