Train Ticket Benefits: ट्रेन से सफर करना हर किसी के लिए एक आरामदायक और यादगार अनुभव होता है. खासकर लंबे सफर में यह सबसे सुविधाजनक और किफायती विकल्प है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके ट्रेन टिकट से सिर्फ सफर ही नहीं, बल्कि कई अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं आपके कंफर्म ट्रेन टिकट से जुड़ी खास सुविधाओं के बारे में.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉरमेट्री में स्टे की सुविधा
अगर आप यात्रा के दौरान रुकने की जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको होटल में ठहरने की जरूरत नहीं है. आपके कंफर्म ट्रेन टिकट से आप आईआरसीटीसी डॉरमेट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. मात्र 150 रुपये में 24 घंटे तक आरामदायक बेड की सुविधा मिलती है. यह विकल्प बजट यात्रा के लिए शानदार है.  


एसी कोच में मुफ्त सुविधाएं
भारतीय रेलवे के एसी कोच (AC1, AC2, AC3) में सफर करने वाले यात्रियों को तकिया, चादर और कंबल मुफ्त दिए जाते हैं. गरीब रथ एक्सप्रेस में भी यह सुविधा उपलब्ध है. अगर ये चीजें आपको नहीं मिलती हैं, तो आप अपने टिकट की जानकारी देकर इन्हें प्राप्त कर सकते हैं, और इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.  


मेडिकल इमरजेंसी में मदद
यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री की तबीयत खराब हो जाए, तो रेलवे मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत मदद करता है. आप 139 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या ट्रेन के आरपीएफ जवान को सूचना दें. आवश्यकता पड़ने पर अगले स्टेशन पर भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.  


फ्री खाने की सुविधा
राजधानी, दुरंतो, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट के साथ फ्री खाना दिया जाता है. अगर ट्रेन दो घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हो, तो आईआरसीटीसी की कैंटीन से मुफ्त खाना प्राप्त किया जा सकता है.  


लॉकर रूम और क्लॉक रूम
यात्रा के दौरान अगर आपको अपना सामान सुरक्षित रखना है, तो रेलवे के  लॉकर रूम और क्लॉक रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुविधा लगभग हर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है. प्रति 24 घंटे के हिसाब से मात्र ₹50-₹100 खर्च करके आप अपना सामान 30 दिनों तक सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए बस ट्रेन का कंफर्म टिकट दिखाना होगा.  


वेटिंग रूम की सुविधा
ट्रेन का इंतजार करते समय आपको प्लेटफॉर्म पर बैठने की जरूरत नहीं है. आपके पास नॉन-एसी और एसी वेटिंग रूम का विकल्प होता है. बस टिकट दिखाकर आप इन आरामदायक रूम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.  


यात्रा के लिए बीमा (ट्रैवल इंश्योरेंस)
रेलवे यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प भी देता है. टिकट बुकिंग के समय मात्र 45 पैसे खर्च कर आप 7 से 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं. यह बीमा किसी दुर्घटना या अप्रिय घटना की स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है. इंश्योरेंस का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के समय नॉमिनी की सही जानकारी देना जरूरी है. 


अब जब भी आप ट्रेन टिकट बुक करें, तो इन सुविधाओं को ध्यान में रखें. आपका कंफर्म टिकट सिर्फ सफर के लिए ही नहीं है, बल्कि ढेरों अतिरिक्त लाभ भी रखता है. अगली बार ट्रेन से यात्रा करें, तो इन सुविधाओं का भरपूर आनंद लें.