Utility News: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1 हजार रुपये महीने देने का ऐलान किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होगा. लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इन योजना का फायदा कौन उठा सकता है. क्या उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा? चलिए आइए जानते हैं इसके बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसे मिलेगा पैसा?
जनकारी के मुताबिक इस योजन का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा. जिनकी सालाना इनकम 2.5 लाख तक होगी. इससे ज्यादा आय की महिलाएं इस योजना के दायरे से बाहर होंगी. वहीं, जिन महिलाओं के पास चार पहिया वाहन है, उनको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए. 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए सरकार पहले से अन्य योजनाएं चला रही है.


क्या यूपी की महिलाओं को मिलेगा पैसा?
दिल्ली में अन्य राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं. इसमें उत्तर प्रदेश प्रमुख है.  दिल्ली सरकार की ओर से इन महिलाओं को भी योजना का फायदा मिलेगा. लेकिन एक शर्त है कि उनका दिल्ली में वोटर कार्ड होना चाहिए. योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी होने का इंतजार करना होगा.


केजरीवाल ने किया था ऐलान
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी में आप के पदयात्रा अभियान के दौरान इस योजना के बारे में अरविंद केजरीवाल ने इसके बारे में जानकारी दी. पदयात्रा के लिए एकत्रित महिलाओं से कहा, "मैं आपके लिए काम कर रहा हूं, जल्द ही आपके खातों में 1,000 रुपये जमा हो जाएंगे. योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी. कहा, "केवल एक शर्त है. आवेदक को दिल्ली में पंजीकृत मतदाता होना चाहिए. जो नहीं हैं, उनकी स्थानीय विधायक मदद करेंगे."


ये रजिस्ट्री नहीं कराई तो नहीं मिलेगी PM किसान किस्त, UP के किसान कर लें ये काम


मेडिकल इमरजेंसी या फिर खरीदना हो घर... जानें पीएफ से अधिकतम कितना पैसा निकाल पाएंगे