UPSSSC Job alert :  उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नौकरी पाने का इन्तजार ख़त्म हो गया है. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 1400 से अधिक पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस सभी पदों पर स्थायी तौर पर ही भर्ती की जाएगी. कुल 1468 पदों में से कुछ वर्गों के लिए पद आरक्षित हैं. 356 अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति, 138 अन्य पिछले वर्गों के लिए आरक्षित हैं. वहीँ आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 117 पद आरक्षित हैं. 1468 में से 849 पद अनारक्षित हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये खबर भी पढ़ें- Gyanvapi Hearing: ज्ञानवापी में शिवलिंग या फव्वारा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आखिर कौन सी जांच से डर रहा मुस्लिम पक्ष?



आवेदन प्रक्रिया होगी ऑनलाइन 
योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भी ऑनलाइन डाउनलोड होगा.  आवेदन 23 मई 2023 से 12 जून 2023 तक किये जा सकते हैं, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. सभी आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऑनलाइन 23 रूपए एप्लीकेशन फीस भरनी होगी. अगर आवेदन में कोई सुधार या बदलाव करना है तो उसकी अंतिम तिथि 19 जून 2023 है.


ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए योग्यता 
ग्राम पंचायत अधिकारी के लिए केवल वही उम्मीदवार योग्य है जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं  की परीक्षा पास कर ली हो.  साथ ही कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट अनिवार्य है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 में वैलिड स्कोर कार्ड होना आवशयक है. उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.


WATCH: आनन-फानन में दर्जनों लोग अस्पताल में कराए गए भर्ती, सभी ने भागवत कथा में खाया था प्रसाद