Up News: LLB एग्जाम में गाइड-नोट्स से धड़ल्ले से नकल करते दिखे बाराबंकी लॉ कॉलेज के छात्र, वीडियो वायरल
Barabanki News: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के एक लॉ कॉलेज का विडियो वायरल हो रहा है. जिसमें परीक्षार्थी सामूहिक रूप से नकल करते हुए नजर आ रहे हैं.
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तरप्रदेश के लॉ कॉलेज में एक्जाम के सारे लॉ टूटते हुए नजर एक विडियो में आ रहे हैं. बाराबंकी के इस विडियो में सामूहिक रूप से परीक्षार्थी नकल करते देखे जा सकते हैं.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से परीक्षार्थी गाइड और नोटस् के साथ LLB का एग्जाम दे रहे हैं.वीडियो में एक युवक ने आरोप लगाया कि सिटी लॉ कॉलेज में LLB के एग्जाम के दौरान जमकर सामूहिक नकल हो रही है.
वायरल विडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से स्टूडेंटस् गाइड और नोटस् के सहारे LLB का पेपर दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह नजारा परीक्षा केंद्र के सभी कमरों का था. जहां धड़ल्ले से सामूहिक नकल चल रही थी. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.
अभी हाल ही में यूपी पुलिस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद सीएम योगी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. अब ये सामूहिक नकल का विडियो सामने आया है. जिसके बाद उत्तरप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बहुत से सवाल उठ रहे हैं.
यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक ने आरोप भी लगाया है कि उसे कॉलेज में बंधक बना लिया गया था. उसने दावा किया है कि कॉलेज प्रशासन ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था. काफी देर के बाद उसे उसका मोबाइल वापस दिया गया.
युवक का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उसे धमकी दी है कि उसके खिलाफ मुकदमा लिख कर उसे फंसाया जाएगा. युवक ने वीडियो में सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के कॉलेजों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि ऐसे लोग ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं - कल प्रयागराज आ सकते हैं CM योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा