UP Board Exam Time Table: यूपी बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक महाकुंभ के चलते इस बार परीक्षाएं देर से शुरू होंगी. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन होगा. महाकुंभ पूरा होने के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि मार्च के पहले हफ्ते से परीक्षा शुरू हो सकती हैं. वैसे यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्र फाइनल किए जा रहे हैं.


प्रैक्टिकल परीक्षाएं इस साल दिसंबर माह में शुरू होकर जनवरी में खत्म हो जाएंगी. उसके बाद मार्च 2025 में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी. हालांकि यूपी बोर्ड का दावा है कि मूल्यांकन और रिजल्ट तय समय में घोषित होगा.


यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इण्टर मीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे. मालूम हो कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गयी थीं.


वैसे यूपी बोर्ड की तरफ से नकल पर नकेल के लिए लगातार नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम रहता है. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह इस बार पहली बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेंगे.