शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के नगला लांगुरिया गांव में सोमवार को एक युवक द्वारा अपनी भाभी के साथ कथित रूप से जबरन दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. कलान थाना प्रभारी निरीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को 19 साल की एक युवती अपने घर में अकेले थी, उसका पति घर से बाहर मजदूरी करने चला गया था. युवती को अकेला पाकर उसका देवर सोनू उसे डरा-धमका कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और शोर करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि शाम को पति के घर लौटने पर पीड़िता और उसका पति थाने आए और मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है."