CAA समर्थन रैली में बोले CM योगी, `देश का चीरहरण कर रहे हैं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल`
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून जन जागरूकता रैली को संबोधित किया.
प्रदीप तिवारी/गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया. इस रैली को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर दुष्प्रचार के जरिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल देश का चीरहरण कर रहे हैं. कांग्रेस के लिए यह मौका 1947 के बंटवारे के पापों का परिमार्जन करने का था. लेकिन वह यह मौका भी चूक गई.'
सीएम योगी ने कहा,'कांग्रेस और विपक्ष का रवैया अत्यंत गैर जिम्मेदाराना है, जिसे देश का कोई नागरिक स्वीकार नहीं करेगा।’ मुख्यमंत्री ने रैली में आए लोगों से पोस्टकार्ड लिखकर सीएए, अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राम मंदिर फैसले के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने का आह्वान किया. उन्होंने इस दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री ने अपने पहले कार्यकाल के पांच वर्ष देश की गरीब, शोषित और वंचित जनता के लिए समर्पित कर दिया. हर गरीब के सिर पर छत, हर रसोईघर में गैस, हर घर तक बिजली और हर गरीब को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज के लिए योजनाएं बनाई गईं.'
'सीएए पर मूकदर्शक मत बनें, पोस्टकार्ड लिख प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करें'
सीएम योगी ने आगे कहा, 'देश की जनता ने प्रधानमंत्री के काम को अपना समर्थन देते हुए दूसरा कार्यकाल दिया. प्रधानमंत्री ने सदियों से दबी भावनाओं को सम्मान देने का काम किया. अनुच्छेद 370 की समाप्ति, तीन तलाक के खिलाफ कानून, राम मंदिर विवाद का हल इन्हीं भावनाओं को सम्मान देने की प्रक्रिया है. सीएए इसकी चौथी कड़ी है.'
उन्होंने जनता से वर्तमान परिदृश्य को मूकदर्शक बनकर न देखने का आह्वान करते हुए द्रौपदी के चीरहरण के समय विदुर के संवाद की कथा सुनाई. सीएम योगी ने कहा, 'तिहाई पाप अपराध करने वालों, तिहाई पाप उस अपराध में सहयोग करने वालों का होता है, तो तिहाई पाप अपराध को मूकदर्शक बनकर देखने वालों का भी होता है. लोग शीतलहर में इतनी बड़ी संख्या में इस रैली में इसलिए आए हैं कि वे अब मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहते हैं.'
'पाकिस्तान में हिंदुओं-सिक्खों पर हो रही बर्बरता और कांग्रेस बना रही वोट बैंक'
अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू और सिक्खों के साथ बर्बरता हो रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अपना वोट बैंक बना रही है. उन्होंने कहा,'कांग्रेस नागरिक संसोधन कानून को स्वीकार करने के लिए तैयार नही है. आज से 30 वर्ष पहले कश्मीर से साढ़े चार लाख कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाला गया था, ये कांग्रेस का पाप था. ये अनुच्छेद 370 का देन है. अब पत्थरबाज कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में 23% से इस समय 1% हिन्दू रह गए हैं. आजादी के बाद से ही पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है. आजाद कश्मीर भारत में है. आप लोग पोस्टकार्ड भेज कर मोदी जी का अभिनंदन करेंगे. कांग्रेस देश को दुनिया के सामने बदनाम करना चाह रही है. आज नागरिकता संशोधन कानून के बारे में मुझे बस इतना कहना है कि आप लोग पोस्टकार्ड लिखकर मोदी जी को भेजेंगे. मोदी जी ने किसी के साथ भेद भाव नहीं किया है.'
'जो आगजनी करेगा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसी से वसूली होगी'
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर कोई आगजनी करेगा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा तो वसूली भी उससे ही की जाएगी. मोदी सरकार ने 2014 से अब तक 2 करोड़ परिवारों को आवास, 4 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन, 12 करोड़ परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ लाभ दिया है. मोदी जी जाति और मजहब के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं कर रहे हैं. यह आरोप लगाना कि कानून बनाकर भेदभाव किया जा रहा सच्चाई से कोसों दूर है.'