बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बड़ा हादसा जहां बच्ची की दवा लेने जा रहे परिवार को पिकअप ने रौंदा. दरअसल, पिपरिया गांव के निवासी 32 वर्षीय मोतीलाल अपनी पत्नी और बच्ची के साथ अस्पताल दवा लेने जा रहे थे. तभी अचानक से चकिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वाहन ने उनकी बाइक पर एक जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से इस बाइक चालक मोतीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी और 6 माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेठी हादसा
वहीं दूसरी ख़बर अमेठी से सामने आ रही है जहां एक तेज़ रफ़्तार पिकप ने पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दरअसल, यह हादसा तब हुआ जब पिकप का टायर बदलते समय तेज़ रफ़्तार की अनियंत्रित मैजिक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई. जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद पुलिस आगे की जांच कर रही हैं. 


अमेठी 3 लोगों की मौत 
वहीं अमेठी में दूसरे सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. देर रात करीब 3 बजे कमरौली थाने के पास इंडोरामा रेलवे क्रासिंग पर हुआ था यहा हादसा, जहां क्रासिंग बंद होने के चलते तेजी रफ़्तार कंटेनर ने खड़े कई वाहनों को जोरदार टक्कर मारी किसकी वजह से करीब आधा दर्जन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से दुर्घटना ग्रस्त वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा. जहां पर 3 लोगों को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भाजा गया. 


ग्रेटर नोएडा हादसा
वहीं ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर पलटा जिसकी वजह से ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल. आपको बता दें कि कैंटर अलीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था जब ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे में यह हादसा हुआ. दोनों घायलों को रेस्क्यू किया गया. 


मथुरा हादसा
जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरने से 11 लोग घायल. मथुरा के 11 लोग घायल होने की सूचना देर रात को जम्मू प्रशासन की ओर से मथुरा पुलिस-प्रशासन को दी गई. घायलों में महावन के गांव नगला लोका के एक परिवार के चार और बलदेव के गांव दौलतपुर के एक परिवार के आठ लोग घायल हैं. बता दें कि इन दोनों परिवारों के रिश्तेदार भी इस हादसे में घायल हैं. 


झांसी हादसा
झांसी में दो ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर जिसके बाद ट्रक में फंसे चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों की केविन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गई और उसमें एक ट्रक का चालक राजेश यादव स्टेयरिंग में बुरी तरह से फंस गया. कई घन्टे तक रेस्क्यू करके स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. 


महोबा हादसा
महोबा में तेज रफ्तार ट्रक ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारी. जिसकी वजह से जूस का ठेला लगाने वाले व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल. एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. 


 


और पढ़ें- जम्मू बस हादसाः किसी की 3 पीढ़ियां खत्म तो परिवार में नहीं बचा कोई नाम लेने वाला, बस एक गलती की वजह से गई 22 लोगों की जान


यूपी में बरस रहे आग के गोले, प्रयागराज-लखनऊ में टूटे गर्मी के रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश