Atiq Ahmed News:अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी, ट्विटर हैंडल ने मचाया हड़कंप
Atiq Ahmed News: प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले भी पुलिस अब भी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. इस बीच एक अज्ञात शख्स ने ट्विटर पर अतीक की हत्या का बदला लेने की बात कहकर सनसनी फैला दी है.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज:पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी देने पर केस दर्ज किया गया है. प्रयागराज के साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. एडीजी कानून व्यवस्था के आदेश एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि टि्वटर हैंडल - द सज्जाद मुगल से धमकी भरा ट्वीट पोस्ट किया गया था. ट्वीट में लिखा हुआ है कि अभी नस्ल खत्म नहीं हुई है. अतीक का यह बेटा अली अभी जिंदा है. इंशा अल्लाह हालत वक्त सत्ता बदलेगी, फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा.हिसाब भी पूरा लिए जाएगा. ट्वीट के साथ अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की एक तस्वीर भी अपलोड की गई है. इस मामले में प्रयागराज के साइबर क्राइम थाने में आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66 के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Agra:कुत्ते को भोंकने से भड़का युवक, डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
पुलिस ने अपनी तरफ से एफआईआर दर्ज की है. जांच के बाद पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह ट्विटर हैंडल कौन इस्तेमाल करता है. धमकी देने के पीछे असली मंशा क्या थी. आरोपी अतीक अहमद और उसके बेटे अली का मददगार तो नहीं है.
कुछ दिन पहले उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा एक और खुलासा हुआ था. माफिया अतीक के वकील खान सौलत के बयान से उमेश हत्याकांड में अतीक के एक और बेटे के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड में अहजम के नाम की फेसटाइम आईडी का भी इस्तेमाल किया गया था. सौलत ने बयान दिया था कि अतीक, अशरफ असद और वह बातचीत के लिए जिस फेसटाइम आईडी का इस्तेमाल करते थे उनमें से एक अतीक के नाबालिग बेटे अहजम की थी. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी इस बात की जांच कर रही हैं कि इस आईडी से वह ही बात करता था. बहरहाल, जांच हर दिन होते नये खुलासों से पुलिस और जांच एजेंसियां विशेष एहतियात बरत रही हैं. वह हर उस शख्स पर नजर रख रही हैं, जिसके वारदात में शामिल होने की आशंका हो सकती है.
WATCH: PFI को गुर्गों पर UP ATS की बड़ी कार्रवाई, आजमगढ़, मुरादाबाद और मेरठ में छापेमारी