Meerut News: मेरठ में लड़कियों को सरेआम तोहफे देने वाले मनचले का आतंक, गुहार लगाते एसएसपी के पास पहुंचीं लड़कियां
Meerut Crime News: मेरठ में दबंग किस्म के युवक से परेशान 11वीं कक्षा की बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया. बच्ची ने बताया कि वो उसे रोककर जबरन गिफ्ट देता है और दोस्ती के लिए दबाव बनाता है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां दबंग मनचले के खौफ से 15 साल की बेटी ने पढ़ाई छोड़ दी. मनचले की दहशत के कारण बेटी घर से बाहर नहीं निकल पा रही है.
यहां की है घटना
यूपी के मेरठ जिले के थाना मेडिकल इलाके में 15 साल की बेटी ने दबंग मनचल के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया. छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि उसको क्षेत्र का एक दबंग व्यक्ति काफी परेशान कर रहा है. वह उसे रास्ते में रोकता है और जबरन उससे दोस्ती और संबंध बनाने का दबाव बनता है. इसके अलावा मनचला उसे जबरदस्ती उपहार भी देता है. यह सब सुन छात्रा के पिता के होश उड़ गए.
एसएसपी से की शिकायत
बेटी ने अपने पिता को दबंग मनचले की सारी करतूत बताई, जिसके बाद 15 साल की छात्रा के पिता ने एसएसपी से आरोपी की शिकायत की. बेटी के परिजनों ने एसएसपी से मांग की कि वो आरोपी पर सख्त कार्रवाई करें, वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मेडिकल पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
Sitapur News: आम के बाग में मिली मुंशी की लाश, हमलावरों की साजिश में उलझी सीतापुर पुलिस
WATCH: देखें 3 से 9 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल, तीन राशि के जातकों पर बरसेगी दैवीय कृपा