मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां दबंग मनचले के खौफ से 15 साल की बेटी ने पढ़ाई छोड़ दी. मनचले की दहशत के कारण बेटी घर से बाहर नहीं निकल पा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां की है घटना 
यूपी के मेरठ जिले के थाना मेडिकल इलाके में 15 साल की बेटी ने दबंग मनचल के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया. छात्रा ने अपने परिजनों को बताया कि उसको क्षेत्र का एक दबंग व्यक्ति काफी परेशान कर रहा है. वह उसे रास्ते में रोकता है और जबरन उससे दोस्ती और संबंध बनाने का दबाव बनता है. इसके अलावा मनचला उसे जबरदस्ती उपहार भी देता है. यह सब सुन छात्रा के पिता के होश उड़ गए. 


एसएसपी से की शिकायत 
बेटी ने अपने पिता को दबंग मनचले की सारी करतूत बताई, जिसके बाद 15 साल की छात्रा के पिता ने एसएसपी से आरोपी की शिकायत की. बेटी के परिजनों ने एसएसपी से मांग की कि वो आरोपी पर सख्त कार्रवाई करें, वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मेडिकल पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. 


Jhansi News: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, महिला समेत चार की दर्दनाक मौत, सेना ने 10 घंटे में आग पर पाया काबू 


Sawan 2023: सावन के पहले दिन लोधेश्वर महादेव के दर्शन को उमड़ा भक्तों का हुजूम, जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद: Watch Video


Sitapur News: आम के बाग में मिली मुंशी की लाश, हमलावरों की साजिश में उलझी सीतापुर पुलिस


WATCH: देखें 3 से 9 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल, तीन राशि के जातकों पर बरसेगी दैवीय कृपा