सनी देओल को 56 करोड़ की वसूली का नोटिस, कर्ज न चुकाने पर मुंबई का बंगला होगा नीलाम
Sunny Deol Notice : बॉलीवुड अभिनेता और गदर-2 फिल्म के जरिए धूम मचा रहे सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से नोटिस भेजे जाने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि एक कर्ज न चुका पाने की स्थिति में उन्हें नोटिस जारी की गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा वाक्या.
Sunny Deol Notice : बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोकसभा सांसद और एक्टर सनी देओल को करीब 56 करोड़ के बकाया राशि को लेकर नोटिस दिया है. इस लोन में गारंटर के तौर पर एक्टर धर्मेंद्र का नाम लिखा गया है. बैंक ने सनी देओल से 56 करोड़ रुपये और ब्याज की रिकवरी का नोटिस भेजा है. रकम की अदायगी न होने पर जुहू के सनी विला की बिक्री का नोटिस लगाया गया है. इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. 11 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म गदर-2 बॉक्स ऑफिस ने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. यही वजह है कि इतने बड़े अभिनेता पर करोड़ों का बकाया न चुकाने का आरोप हैरान करने वाला है. सनी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 10 दिन में ही 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.
'गदर 2' जिस तरह कमाई कर रही है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' को भी टक्कर दे रही है.
Watch: Seema Haider ने हरी चूड़ियां पहन मनाई हरियाली तीज, सचिन के लिए मांगी ये मन्नत