5G Launch : देश में शनिवार यानी 1 अक्टूबर को  5G नेटवर्क लांच हो जाएगा. पीएम मोदी प्रगति मैदान में होने वाली इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5जी नेटवर्क लांच करेंगे. लेकिन इस बीच ऐसी खबरें तेजी से चल रही हैं कि 5जी आने के बाद 10-12 हजार के सस्ते मोबाइल फोन काम करना बंद कर देंगे. कई ऐसी मोबाइल कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने फोन के साथ 5जी लिखना शुरू कर दिया है, लेकिन उनका फोन इस नेटवर्क पर चलने लायक है ही नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Noida : श्रीकांत त्यागी की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में 100 से ज्यादा फ्लैटों के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला


5G नेटवर्क ऐसे करें चेक 
आप फोन की सेटिंग्स ऐप में जाएं. फिर वाईफाई एंड नेटवर्क (Wi-Fi Network) पर टैप करें. फिर सिम एंड नेटवर्क (SIM Network) पर जाएं.यहां आपको प्रफर्ड नेटवर्क टाइप पर तमाम ऑप्शन पाएंगे. अगर आपका फोन 5जी सपोर्टेड होगा तो उसमें 2G/3G/4G/5G शो करेगा.


कंपनी की जानकारी भी करें
5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) खरीदने के पहले यह चेक कर लें कि आपके पास जिस कंपनी का सिम है, जो 5जी नेटवर्क प्रोवाइड (Service Provider) करती है या नहीं. 


5G फोन में 3G-4G भी चलेगा
क्या स्मार्टफोन 5जी से चलने के बाद उसमें 3जी-4जी सेवा बंद हो जाएगी. ऐसा नहीं है, 5जी के साथ आपका मोबाइल 3G और 4G को भी सपोर्ट करेगा.


कब तक आएगा 5जी
एयरटेल (Airtel), रिलायंस जियो (Relaince JIO) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) तीनों ही कंपनियां 2022 में ही 5जी सेवा लाने की घोषणा कर चुकी हैं. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)ने जियो के जरिये दीपावली तक तक देश के सभी महानगरों में 5जी लाने का वादा एजीएम में किया था.जियो 


ये बैंड और फ्रीक्वेंसी जांच लें
5जी सपोर्ट के लिए मोबाइल में 450MHz से ज्यादा फ्रीक्वेंसी होना आवश्यक है. जिस भी कंपनी का मोबाइल फोन लेने जा रहे हों तो, उसके 5जी बैंड चेक करने को उसकी वेबसाइट सबसे बेहतर है. सिर्फ रिव्यू या इनफ्लूएंसर के भरोसे न रहें. वेबसाइट पर फोन मॉडल सेलेक्ट कर उसकी डिटेल्ट चेक करें. फोन के नेटवर्क और कनेक्टिविटी ऑप्शन में जाएं.


3-4 बैंड जरूरी
भारत में 5जी (5G Bands) इंटरनेट सपोर्ट के लिए फोन में 3 से 4 बैंड होना जरूरी मानते हैं.फोन में कितने 5जी बैंड्स हैं, इसका पता रिटेल बॉक्स भी देता है.रेडियो इंफॉर्मेंशन बॉक्स में आपको NR यानी न्यू रेडियो या SA/NSA 5G Band लिखा मिले तो वहां भी 5जी इनेबल्ड सपोर्ट की जानकारी ले सकते हैं.


100 के करीब 5G मोबाइल फोन 
देश में  करीब 100 5G मोबाइल फोन लांच हो चुके हैं. इस सूची में वनप्लस, सैमसंग, टीसीएल, शाओमी, हुआवेई, ओप्पो, नोकिया (Oneplus, Samsung, TCL, Xiaomi, Huawei, Oppo, Nokia) शामिल हैं.सैमसंग गैलेक्सी एम33, रेडमी नोट 11टी5जी, रेडमी 5जी 9ए स्पोर्ट, सैमसंग गैलेक्सी एम32, ओप्पो रेनो 5, ओप्पो रेनो 8, मोटोरोला 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एम13 समेत सैकड़ों 5जी मोबाइल फोन भारत में लांच हो चुके हैं. 


WATCH:  एक अक्टूबर से हो रहे ये 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर