लखनऊ: लखनऊ-कानपुर हाईवे पर रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया. उन्‍नाव के पास एक डंपर ने कार में टक्‍कर मार दी. हादसे के बाद डंपर कार को खींचता रहा. हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्‍होंने घायलों को तत्‍काल उपचार दिलाने का निर्देश दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेस्‍क्‍यू अभियान चलाया 
यह घटना अचलगंज थानाक्षेत्र में कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित चौराहे की है. प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर ने कार को टक्‍कर मारने के बाद काफी दूर तक खींच ले गई. इसके चलते सड़क किनारे खड़ी महिलाएं चपेट में आ गईं. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्‍क्‍यू शुरू कर सभी को बाहर निकाला. 


आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया 
वहीं, हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर से अधिक लंबी वाहनों की लाइन लग गई. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया. फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है.