Sawan 2023 Start Date: सनातन धर्म में सावन माह का विशेष महत्‍व है. इसे शिव जी का माह कहा जाता है. शिव भक्‍तों को सावन का इंतजार रहता है. सावन में भोलेनाथ के भक्त हर दिन शंकर जी का अभिषेक और पूजन करते हैं. इस दौरान सावन सोमवार का व्रत रखते हैं. इस बार तो भोलेनाथ को प्रसन्‍न करने के लिए सावन और भी ज्‍यादा खास है. इस साल भक्‍तों को एक नहीं दो सावन महीने मिलेंगे. ऐसा दुर्लभ संयोग कई वर्षों बाद बना है. 19 साल बाद 2 सावन महीने पड़ रहे हैं, जिससे सावन 30 दिन की बजाय 59 दिन का होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 2023 में सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई से होगी और 31 अगस्त को समाप्त होगा. यानी इस बार 59 दिनों तक सावन का महीना चलेगा. सावन महीने में मलमास या अधिकमास होने की वजह से सावन 2 महीनों का होगा. इस वजह से सावन सोमवार भी 4 की बजाय 8 महीनों के होंगे. ऐसा संयोग 19 साल बाद बना है जब 2 सावन पड़ रहे हैं. 


अविवाहित लड़कियों को मिलेगा मनचाहा वर


सावन मास के सोमवार को आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्‍वपूर्ण माना गया है. सावन का महीना और सोमवार का दिन दोनों ही भगवान शिव को समर्पित होते हैं. माना जाता है कि सावन सोमवार का व्रत रखने, भगवान शिव की पूजा करने, शिवलिंग का अभिषेक करने से जीवन में सुख-संपन्नता, आर्थिक समृद्धि, मान-सम्‍मान आदि सब कुछ मिलता है. सावन सोमवार का व्रत मनचाहा वर पाने के लिए किया जाता है. अविवाहित कन्‍याएं मनचाहा पति पाने के लिए सावन सोमवार का व्रत करती हैं. सावन सोमवार का व्रत-पूजा करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर प्रसन्‍न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं को पूरा करते हैं. 


यह भी पढ़ेंयूपी के हर मंडल में तैयार होगी सैनिकों की नर्सरी, इन जिलों में बनेंगे सैनिक स्कूल


सावन सोमवार 2023 की तिथियां


पहला सोमवार- 10 जुलाई 2023
दूसरा सोमवार- 17 जुलाई 2023
तीसरा सोमवार- 24 जुलाई 2023
चौथा सोमवार- 31 जुलाई 2023
पांचवा सोमवार- 07 अगस्त 2023
छठा सोमवार- 14 अगस्त 2023
सातवां सोमवार- 21 अगस्त
आठवां सोमवार- 28 अगस्त


WATCH: देखें GST और मुद्रा योजना पर क्या बोले मेरठ के दुकानदार और व्यापारी