Aaj Ka Rashifal 2 May 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 2 मई है, दिन मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान से इनकी पूजा-अर्चना की जाती है.  ऐसे में आइये जानें कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: मेष राशि वाले लोगों का दिन अच्छा रहने वाला है. दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं. काम से संबंधित यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, जो लाभदायक रहेगी.  छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, तभी उन्हें मनचाहा परिणाम मिलेगा. सेहत ठीक रहेगी. कहीं पर भी निवेश करने के लिए दिन ठीक है.


वृषभ राशि: दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है. बिजनेस ठीक रहेगा. शाम के समय आपका घर मेहमानों से भरा रहेगा. हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. दांपत्य जीवन सुखी रहेगा. खाली समय का पूरा आनंद उठाने के लिए अपने पसंदीदा काम करेंगे. ननिहाल से कोई मिलने आ सकता है.  कुंवारे लोगों को अभी विवाह प्रस्ताव का इंतजार करना होगा.


मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. सेहत अच्छी रहेगी और आप किसी पुरानी बीमारी से काफी आराम महसूस करेंगे. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच पड़ताल कर ले. किसी के साथ कोई वाद विवाद न करें, बात बढ़ सकती है.  भविष्य को देखते हुए धन का निवेश करेंगे. छात्र एक शहर से दूसरे शहर शिक्षा ग्रहण करने जा सकते हैं. अपने पार्टनर के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं. छात्रों के लिए मेहनत करने का दिन है.


कर्क राशि: इनका दिन आपका सुखद रहने वाला है. राजनीति में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, नेताओं से भी मिलने के मौके मिलेंगे.  घर से जुड़ा निवेश फायदेमंद रहेगा. आज  परिवार का सहयोग मिलेगा. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. ज्यादा खर्च की वजह से जीवनसाथी से खटपट हो सकती है. बाहर का खाना खाने से बचें, बीमार हो सकते हैं.


सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों का दिन मिलाजुला रहेगा. परिवार के सभी लोग मिलकर कहीं घूमने जाने की योजना बनाएंगे. काम का बोझ रहेगा जिसके चलते थकान होगी. दोस्तों का साथ घूमने जाएंगे. मां की सेहत का ध्यान रखें, बीमार हो सकती हैं. लव लाइफ आपकी खुशियों से भरी रहेगी.छात्रों के लिए हायर एजुकेशन के लिए समय अच्छा है. 


कन्या राशि: आपका दिन और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के साथ आप किसी रिश्तेदार के यहां पार्टी में सम्मिलित होंगे जहां सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. जो लोग अब तक कुंवारे हैं, उनकी मुलाकात किसी खास से हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधान रहें.कुछ समय आप अपने बच्चों के लिए निकालेंगे.कारोबार में आपकी कोई लापरवाही आर्थिक नुकसान करा सकती है, सावधानी बरतें.


तुला राशि: दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. जो जातक नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें अपनी नौकरी में तरक्की के मौके मिलेंगे.  आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे. आज का दिन थोड़ा ऊबाउ रह सकता है, इसलिए कोई रचनात्मक कार्य करके और रोचक बना सकते हैं. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे. आज के दिन काम के चक्कर में मानसिक दबाव बना रहेगा. मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आर्थिक जीवन की स्थिति अच्छी नहीं कही जा सकती है. 


वृश्चिक राशि: आज का दिन अच्छा रहने वाला है. अच्छा रोजगार मिल सकता है. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा.कोई दोस्त आपसे कल बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं. आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ खास देखने को मिल सकता है. वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो अभी रूक जाएं.


धनु राशि: इन जातकों का दिन सुखद रहने वाला है. खान पान का ध्यान रखें, पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है. छात्रों को विदेशों से भी शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे.भाई, बहन की शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे. छात्र एक शहर से दूसरे शहर शिक्षा ग्रहण करने जा सकते हैं. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के रिश्ते आ सकते हैं. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 


मकर राशि:मकर राशि वाले लोगों का दिन मध्यम रहेगा. बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहेगा.  सेहत आपकी पहले से बेहतर रहेगी. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. बच्चे की पढ़ाई के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस समय जो समस्याएं आपको झेलनी पड़ रही हैं, वह क्षणिक हैं. वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, कोई गिफ्ट पार्टनर की तरफ से मिल सकता है.दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने जाने की भी योजना बनाएंगे.समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपका ऊर्जा स्तर ऊंचा रहेगा.


कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों का दिन आपका और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है.रूके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी कर रहे जातको को नई नौकरी का ऑफर आएगा. काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं. दिन थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए. लव लाइफ डिस्टर्ब रह सकती है. पिताजी आपके व्यवसाय में कुछ धन खर्च करेंगे.  अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे.


मीन राशि: मीन राशि वाले लोगों के लिए दिन ठीक है. कहीं से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. प्लॉट को खरीदने की जो योजना आप काफी समय से बना रहे थे, वह पूरी होगी. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. परिवार वालों के साथ मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे. पैतृक संपत्ति से धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे. शाम को तनाव हो सकता है, ध्यान रखें.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Watch: पुलिसवालों ने दुकानदार से दिखाई गुंडाई, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल