Aaj Ka Rashifal:  वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है.  आज 5 फरवरी है, दिन रविवार है.  ये दिन सूर्य देव जी को समर्पित होता है. दिन विधि- विधान से इनकी पूजा-अर्चना की जाती है. जानें किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: मेष राशि के लिए आज का दिन मध्यम रहेगा. कहीं से कोई खुशखबरी मिल सकती है. कही बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं. बिजनेस में मेहनत करनी होगी और उसका फल भी आपको मिलेगा.किस्मत आपके साथ रहेगी. आज किसी के साथ झगड़ा करने से बचें.


वृषभ राशि: इन जातकों के लिए दिन मध्यम रहने वाला है.  किसी भी व्यक्ति को अपने ऊपर उसके विचार थोपने ना दें. नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. छात्रों के लिए दिन ठीक है. पुराना रूका हुआ धन मिल सकता है. 


मिथुन राशि: दिन मिलाजुला रहेगा. आज के दिन सेहत का ध्यान रखें,बीमार पड़ सकते हैं.  ऑफिस में थोड़ा मनमुटाव हो सकता है. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा.  परिवार और पत्नी के साथ समय बिताएं. बाहर घूमने  भी जा सकते हैं.


Watch: 6 से 12 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार



कर्क राशि:  विदेश यात्रा का योग बन रहा है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ सूचना मिल सकती है. छात्रों को आज ज्यादा मेहनत करनी होगी. बिजनेस के लिए आपको एक्स्ट्रा दौड़-भाग करनी पड़ सकती है. किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है.


सिंह राशि: सिंह राशि के लोग आज किसी भी काम में जल्दबाजी न करें. किसी भी तरह के विवाद से बचें. महत्वपूर्ण फैसले लेना चाहते हैं, तो आज ले सकते हैं. खर्चे भी ज्यादा हो सकते हैं,इसलिए सोच समझ कर चलें.भूमि और भवन संबंधी योजना बनेगी.


कन्या राशि: आज तनाव में रह सकते हैं. बिजनेस ठीक रहेगा.  कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा. आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है. लाइफ पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है. पत्नी के साथ विवाद हो सकता है. 


तुला राशि: तुला राशि के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है. आज आपके बिजनेस में तरक्की होगी. कुछ नया काम कर सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग है तो उसके लिए दिन अच्छा है. कुवारों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. आपको आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है. 


वृश्चिक राशि: धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.  पारिवारिक सदस्य भी सहयोग व समर्थ देंगे. सेहत खराब हो सकती है इसलिए बाहर का खाना पीना न खाएं.  आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा. समाज में सम्मान मिलेगा. वाहन चलाते समय सावधान रहें.


धनु राशि: धनु राशि के लिए दिन मध्यम रहेगा. दिन ख़ुशनुमा रहेगा.. ऑफिस में तनाव हो सकता है. दफ़्तर के तनाव को घर में न लाएँ. बच्चों और परिवार के साथ समय बिताएं. खर्चे  भी हो सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.


मकर राशि: आज अपने सामने आयी चुनौतियों का समाधान आसानी से खोज लेंगे. ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग न मिलने के कारण आपका काम लटक सकता है. कहीं पर निवेश करने से पहले सोच समझ लें. बिजनेस में नुकसान हो सकता है.


कुंभ राशि: इन जातकों के लिए दिन अच्छा है. आज सोचे हुए काम भी समय पर पूरे होंगे.  जीवनसाथी के साथ समय बिताएं.रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. परिवार में किसी बच्चे की सेहत को चिकित्सकीय देखभाल की जरूरत पड़ सकती है. छात्रों के लिए दिन अच्छा है.


मीन राशि: मीन राशि के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. बिजनेस में थोड़ा तनाव रह सकता है. परिवार के साथ समय बिताएं. पुराने दोस्तों से मुलाकात करें, अच्छा लगेगा. आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है. छात्रों के लिए मेहनत का दिन है.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Jaya Ekadashi 2023: कब है जया एकादशी कब? नोट करें डेट और जान लें शुभ मुहूर्त, यहां मिलेगी पूरी जानकारी


Masik Rashifal February 2023: फरवरी में इन तीन राशियों का बदलेगा भाग्य, सिंह राशि के लिए माह रहेगा मुश्किल, पढ़ें मासिक राशिफल