उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 20 दिसंबर 2022:  यूपी में कोहरे की दस्तक, ठंड बढ़ी. ठिठुरन और कोहरे से लोग हुए बड़े परेशान. सीएम योगी करेंगे रैन बसेरों का निरीक्षण. यूपी निकाय चुनाव अधिसूचना मामले पर 20 दिसंबर को सुनवाई, OBC आरक्षण को लेकर फंसा पेच. ज्ञानवापी प्रकरण में सुनवाई सभी मुकदमों को एक साथ सुनने को लेकर जिला अदालत में सुनवाई. प्रयागराज-छात्रों की पिटाई के बाद इलाहाबाद विवि में बवाल, तोड़फोड़ व आगजनी  के चलते कल के लिए बंद किया गया विवि. प्रयागराज-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन. देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक आज. शिवपाल यादव का प्रयागराज दौरा समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी खबरें मिलेंगी.​


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में कोहरे की दस्तक, ठंड बढ़ी


 यूपी के कई जनपदों में कोहरे की दस्तक. जिलों में चारों तरफ छाया हुआ घना कोहरा., घने कोहरे से सड़कों पर वाहन दिखने कम. कोहरे में लाइन बनाकर चल रहे हैं वाहन. सड़क सुरक्षा में जोखिम भरा हुआ है कोहरा. ठिठुरन और कोहरे से लोग हुए बड़े परेशान.


सीएम योगी करेंगे रैन बसेरों का निरीक्षण
गोरखपुर- मुख्यमंत्री आज रात्रि 9:00 बजे गोरखपुर महानगर में रेलवे स्टेशन के पास, कचहरी बस स्टेशन के पास तथा झूले लाल मंदिर के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण करेंगे.


यूपी निकाय चुनाव अधिसूचना मामले पर 20 दिसंबर को सुनवाई, OBC आरक्षण को लेकर फंसा पेच
नगर निकाय में घोषित आरक्षण एवं चुनाव की तारीखों के एलान पर जनहित याचिका को लेकर हाईकोर्ट में 20 दिसंबर को सुनवाई होनी है. पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर 20 दिसंबर तक रोक लगा दी थी. सुनवाई के बाद ही निकाय चुनावों की तारीखों के एलान पर फैसला होगा. यूपी में नगर निकाय चुनावों ओबीसी आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप राज्य सरकार पर लगाते हुए कोर्ट दाखिल की गयी है जनहित याचिका.  याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अधिसूचना पर रोक लगा दी है.इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी.


ज्ञानवापी प्रकरण में सुनवाई सभी मुकदमों को एक साथ सुनने को लेकर जिला अदालत में सुनवाई
विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह बिसेन की याचिका आदि विश्वेश्वर समेत सभी मामलों को जिला अदालत में क्लब  करने पर होगी सुनवा. ।आदि विश्वेश्वर मामले की सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में पहले से ही चल रही है सुनवाई. किरण सिंह बिसेन की तरफ से कोर्ट में पहले ही दी जा चुकी है आपत्ति. चार वादी महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू मंजू व्यास व रेखा पाठक की ओर से जिला अदालत में सभी मामलों को एक साथ सुनने के लिए दायर की गई है याचिका. हिंदू पक्ष की दोनों धड़ों में जारी है आरोप-प्रत्यारोप. दोनों एक दूसरे पर मामले को लटकाने का लगा रहे हैं आरोप. चार वादी महिलाओं की ओर से आदि विश्वेश्वर केस पर स्टे लगाने की भी की गई है मांग.  मंगलवार दोपहर 2 बजे से जिला जज डॉ. एके विश्वेश करेंगे मामले की सुनवाई.


प्रयागराज-छात्रों की पिटाई के बाद इलाहाबाद विवि में बवाल, तोड़फोड़ व आगजनी  के चलते कल के लिए बंद किया गया विवि
इलाहाबाद विश्विद्यालय..साथ ही कर्नलगंज थाने में दी  गई तहरीर, आधा दर्जन से अधिक नामजद व दर्जनों अज्ञात उपद्रवी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर. प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को भारी बवाल हुआ जिसमें आधा दर्जन छात्र घायल हैं.इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए संघर्ष में पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है.


प्रयागराज-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन
 प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंची.  वह मंगलवार को प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया राज्य विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी। 20 दिसंबर को प्रो राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. सुबह 10.30 बजे से 12.50 बजे तक दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगी, दोपहर 2.05 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगी.


देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक आज
सुबह 11:00 बजे से सचिवालय में होगी राज्य कैबिनेट की बैठक. पिछले दिनों हुई चिंतन बैठक के बाद विभागों द्वारा तैयार रोडमैप पर चर्चा संभव. 2025 में उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की है सरकार की मुहिम. इसके अलावा कुछ विभागों की नियमावली में आंशिक संशोधन के प्रस्ताव आ सकते हैं. कुछ विभागों में नीतिगत विषयों को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में हो सकती है चर्चा. पर्वतीय क्षेत्रों में बहुमंजिला भवन निर्माण की नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है.


देहरादून-सीएम पुष्कर धामी का  दिल्ली दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे.


शिवपाल यादव का प्रयागराज दौरा
प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारी हो गई है . सभी पार्टिया निकाय की तैयारी में लग गई है .इसी दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव प्रयागराज पहुंच गए हैं .आज सुबह सपा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात .सुबह  11 बजे हथीगहां में एक स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल. दोपहर बाद प्रतापगढ़ के लिए होंगे रवाना


कानपुर--सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जाते ही इरफान सोलंकी पर एक और मुकदमा
बांग्लादेशी नागरिक के मामले में इरफान सोलंकी पर दर्ज हुई एफआईआर. बांग्लादेशी नागरिक डॉ रिजवान को लेटर हेड देने में फंसे इरफान.  डॉ रिजवान की पहचान की सपा विधायक ने की थी तस्दीक.


 


Dhanu Sankranti: इस दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन,धनु संक्रांति से शुरू हो जाएगा खरमास, जानें तिथि-महत्व और शुभ मुहूर्त


Solar Eclipse 2022: अगले 30 साल देश में लगेंगे इतने सूर्य ग्रहण, यहां जानें 2022 से 2051 तक दिखने वाले Surya Grahan की तारीख और समय