आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 18 अगस्त के बड़े समाचार
UP Uttarakhand News Today: आज 18 August 2022, दिन गुरुवार है. आज कुम्हरिया पुल का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई आज.उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर किसानों का प्रदर्शन होगा. समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
UP Uttarakhand News Today: आज 18 August 2022, दिन गुरुवार है. आज कुम्हरिया पुल का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी. ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई आज.उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर किसानों का प्रदर्शन होगा. समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर/मुजफ्फरनगर/शामली दौरा
CM योगी विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी का चुनाव के बाद पहला दौरा.
सुबह 9 बजे- प्रस्थान,अमौसी एयरपोर्ट,लखनऊ
10 बजे- आगमन,सरसावा एयरपोर्ट, सहारनपुर
10.20 बजे- आगमन,पुलिस लाइन,सहारनपुर
10.25 से 10.55 तक- सहारनपुर के भाजपा संगठन पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
10.55 से 11.15 तक- सांसद व विधायकगण के साथ बैठक
11.15 बजे से- सहारनपुर की 2 विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
12.30 से 2.15 तक- सहारनपुर मंडल के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक- सर्किट हाउस
3 बजे- प्रस्थान,पुलिस लाइन,सहारनपुर
3.15 बजे से 3.45 तक- आगमन मुजफ्फरनगर (जानसठ) शामली (बन्तीखेड़ा) में विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
3.45 से 4.15 तक- मुजफ्फरनगर/शामली के जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
4.15 बजे- प्रस्थान-मुजफ्फरनगर (जानसठ)शामली (बन्तीखेड़ा) से
4.35 बजे- प्रस्थान,सरसावा एयरपोर्ट, सहारनपुर
5.35 बजे- आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ
उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल जाएंगे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल जाएंगे. सीएम धामी वॉटर फेस्टिवल में शिरकत करेंगे. कोटद्वार में अग्निवीर अभियान के लॉन्चिंग है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी Launch करेंगे उसके बाद कोटद्वार जाएंगे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गोंडा दौरा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का गोंडा दौरा है. डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से 12 बजे गोंडा पुलिस लाइन पहुंचेंगे.
बलदेव सिंह औलख का श्रावस्ती दौरा
श्रावस्ती -राज्यमंत्री कृषि, शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह औलख का श्रावस्ती दौरा है. वह सुबह 11 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेंगे
जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
लखनऊ राज्यकर विभाग में खाली अराजपत्रित श्रेणी के 670 से अधिक पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इनमें कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, उर्दू अनुवादक, प्रधान सहायक, वाहन चालक ग्रेड-4 और सेवक आदि के पद शामिल हैं.
टेकओवर करने की दिशा में कार्यवाही शुरू
लखनऊ ऊर्जा विभाग ने नोएडा पावर कंपनी लि. (एनपीसीएल) को टेकओवर करने की दिशा में कार्यवाही शुरू कर दी है. शासन ने एनपीसीएल को विद्युत अधिनियम 1910 की धारा 6 व 7 के तहत नोटिस भेज दिया है. इस कंपनी का लाइसेंस 30 अगस्त 2023 को समाप्त रहा है. एनपीसीएल का लाइसेंस 30 अगस्त 1993 को 30 वर्ष के लिए जारी किया गया था.
आतंकी सैफुल्ला को लेकर बड़ा खुलासा
लखनऊ-अभियुक्त सैफुल्ला पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर द्वारा टेलीग्राम एप पर बनाए गए राह-ए-हिदायत ग्रुप से भी जुड़ा है. इस ग्रुप में कई पाकिस्तानी और अफगानी जेहादी मुजाहिद जुड़े हुए हैं. यह दोनों अभियुक्त बाद में गुरबा नामक टेलीग्राम एप से एक-दूसरे से जुड़ गए.
शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की मांग
मथुरा-सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले लड्डू गोपाल के अभिषेक के लिए खून से पत्र लिखा है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की इजाजत मांगी है. अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने पत्र लिखा है. पत्र में शाहिद गांव को लड्डू गोपाल का गर्भ गृह बताया है. मांग ना पूरी होने पर सीएम योगी से इच्छा मृत्यु की मांग की है.
डिप्टी एसपी रुपेश कुमार श्रीवास्तव को ट्रक से कुचलकर से मारने की कोशिश
गोरखपुर में 11 अगस्त की शाम की रात सीबीआई के डिप्टी एसपी रुपेश कुमार श्रीवास्तव को ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश के मामले में नया मोड़ सामने आया है. घटना स्थल से 6 किलोमीटर पहले ट्रक चालक ने एक बाइक चालक को भी ठोकर मार दी थी. जिसमें बाइक सवार का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए.
WATCH LIVE TV