UP Uttarakhand News Today:  आज 6 जुलाई 2022, दिन बुधवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं..आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सीएम योगी ने अफसरों की बैठक बुलाई है..कड़े सुरक्षा के घेरे में यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा है. इसमें करीब 6 लाख 67 हजार 456 स्टूडेंट्स शामिल होंगे...समेत जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Video: सुपरफास्ट अंदाज में यहां देखें 100 शहर की 100 बड़ी खबरें, फटाफट हो जाएं अपडेट


 


कानून व्यवस्था को लेकर एक्टिव मोड में सीएम योगी
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सीएम योगी ने अफसरों की बैठक बुलाई है. सीएम योगी कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. बैठक में आगामी त्योहार कांवड़ यात्रा, बकरीद, सावन का मेला से पहले कानून-व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी.  बैठक में सभी मंडलायुक्त, एडीजी, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी, एसपी, नगर आयुक्त शामिल होंगे.


यूपी में कामकाज में की लापरवाही तो होगी तुरंत कार्रवाई
यूपी में कामकाज में लापरवाह और अपेक्षित दक्षता नहीं रखने वाले कर्मचारियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अनिर्वाय सेवानिवृत्ति दी जाएगी. मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने सभी विभागों में 50 वर्ष तक की आयु पूरी कर चुके कार्मिकों की स्क्रीनिंग 31 जुलाई तक करने का शासनादेश जारी किया है. राजकीय सेवा नियमावली के तहत नियुक्ति अधिकारी किसी भी समय किसी भी कार्मिक को पचास वर्ष की आयु पूरी करने के बाद बिना कोई कारण बताए तीन महीने का नोटिस देकर अनिर्वाय सेवानिवृत्त कर सकता है.


यूपी बीएड एंट्रेंस 2022 आज
कड़े सुरक्षा के घेरे में यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा है. इसमें करीब 6 लाख 67 हजार 456 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
यूपी बीएड एंट्रेंस 2022 का आयोजन  सभी 75 जिलों में किया जाना है. जिसमें 3 लाख 72 हजार 442 महिलाएं और 2 लाख 95 हजार तीन पुरुष
और एक थर्ड जेंडर परीक्षा में शामिल होंगे.


उत्तराखंड के  सीएम पुष्कर सिंह धामी के बुधवार का कार्यक्रम
11 am, स्टार्टअप चैलेंज कार्यक्रम में प्रतिभाग, Hotel Seyfert Sarovar Premiere Niranjanpur Dehradun
12 noon, शासकीय कार्य, सचिवालय व सीएम आवास मे
6:30 pm,  प्रोत्साहन कार्यक्रम में प्रतिभाग, मुख्य सेवक सदन सीएम कैम्प कार्यालय देहरादून


उत्तराखंड में बुधवार को अहम बैठकें
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण निर्माण विभाग समीक्षा बैठक
समय सुबह : 11:00 बजे स्थान  लोक निर्माण विभाग मुख्यालय
यमुना कॉलोनी, देहरादून।
सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग समीक्षा बैठक
समय दोपहर 12:30 बजे
स्थान  सिंचाई विभाग मुख्यालय, यमुना कॉलोनी, देहरादून.


प्रयागराज में केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार शाम को प्रयागराज पहुंचेंगे. सर्किट हाउस में चार बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. देर शाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.  सर्किट हाउस में  रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 7 जुलाई की सुबह नौ बजे  बदरा सुनौटी स्थित पुरंदर आश्रम जाएंगे और यहां से निकलकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. देर शाम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.


यूपी के मंत्री एके शर्मा राज्य व्यापी टोल फ्री टेलीफोन सेवा 1533 की सौगात देंगे. दोपहर  01:00 बजे स्थानीय निकाय निदेशालय में राज्य व्यापी टोल फ्री टेलीफोन सेवा 1533 का शुभारम्भ करेंगे. इस सेवा से प्रदेश के नगरीय निकायों में नागरिक सुविधाओं के सुचारू संचालन, कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु शुरू की गयी डेडिकेटेड कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर (डी0सी0सी0सी0) की व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी.


सांसद नरेश बंसल बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:00 बजे होटल पेसिफिक में आयोजित होगी.


कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज करेंगे राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन
मंत्री सतपाल महाराज  बुधवार को राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. सुबह 10:30 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय (आर्ट गैलरी) देहरादून में कार्यक्रम होगा.


रामविलास यादव की कोर्ट में पेशी
आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार IAS रामविलास यादव की कोर्ट में पेशी होगी. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 23 जून 2022 को आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिटायर आईएएस रामविलास यादव की सुनवाई  जुलाई को होनी है.


जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का  देवरिया दौरा
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121 वी जयंती पर पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सुबह 10:30 शामिल होंगे.


रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी बुलंदशहर में करेंगे जनसभा
अग्निपथ योजना के विरोध में जयंत चौधरी जनसभा करेंगे. अगौता क्षेत्र के गांव शाहपुर में करेंगे जनसभा. रालोद सुप्रीमो की जनसभा को सफल बनाने में रालोद की जिला कमेटी ने ताकत झोंक दी है.


निर्माणाधीन आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण करेंगे मंत्री असीम अरुण 
समाज कल्याण विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण कल समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. भाजपा पार्टी कार्यालय, पीलीभीत पर जनप्रतिनिधियों से भेंट व जनसुनवाई, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का निरीक्षण करेंगे.


 


video: बस एक क्लिक में यहां देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सुपरफास्ट खबरें


WATCH LIVE TV