यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 9 मई के बड़े समाचार
UP Uttarakhand News Today: आज 9 मई 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. वाराणसी में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सोमवार को कोर्ट में दोपहर दो बजे सुनवाई होगी. इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
UP Uttarakhand News Today: आज 9 मई 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. वाराणसी में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सोमवार को कोर्ट में दोपहर दो बजे सुनवाई होगी. इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सुनवाई
वाराणसी में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सोमवार को कोर्ट में दोपहर दो बजे सुनवाई होगी. सिविल जज (सीनियर डिविजन) रवि दिवाकर की कोर्ट में ज्ञानवापी में वीडियोग्राफी मामले पर सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष के विरोध के बाद मस्जिद परिसर में वीडियोग्राफी की कार्रवाई रोकी गई. मुस्लिम पक्ष वकील आयुक्त को बदलने की मांग कर रहा है. वकील आयुक्त पर कोर्ट बड़ा फैसला ले सकता है. वीडियोग्राफी के मामले पर भी मुस्लिम पक्ष रोक की मांग कर सकता है.
वाराणसी और चंदौली दौरे पर अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को वाराणसी और चंदौली दौरे पर हैं. दोपहर 12:00 बजे चंदौली जिले के मनराजपुर गांव पहुंचेंगे. मृतक निशा यादव के परिवार से मुलाकात करेंगे. चंदौली से लौटकर वाराणसी में चौकाघाट स्थित जिला कारागार में ईवीएम मामले में बंद आरोपियों से मुलाकात करेंगे.
अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार से दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं. वह आज और कल अमेठी में रहेंगी. स्मृति दो दिनों में लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में चौपाल लगाएंगी. वह लोगों से रूबरू होंगी. स्मृति ईरानी लखनऊ पहुंचने पर सीएम योगी से मुलाकात करेंगी और अमेठी के विकास को लेकर चर्चा करेंगी.
पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे सपा नेता
जौनपुर में पहलवान बादल यादव हत्या मामले में सपा नेता पीड़ित परिवार से मिलेंगे. नेता विरोधी दल विधान परिषद डाक्टर संजय लाठर सोमवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
अब्दुल्ला आजम के पासपोर्ट मामले में सुनवाई
रामपुर-सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के 02 पासपोर्ट मामले में सोमवार को सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है. अब्दुल्लाह आजम के विरुद्ध दो पासपोर्ट वाले मामले में पासपोर्ट अधिकारी नसीम अहमद की गवाही हो सकती है. साल 2019 में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट रखने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में उनकी जमानत कोर्ट द्वारा मंजूर हो चुकी है.
भाजपा सांसद बृजभूषण अंबेडकरनगर और बस्ती दौरे पर
सोमवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अंबेडकरनगर और बस्ती दौरे पर रहेंगे.
हाथरस में रहेंगे जयवीर सिंह
यूपी के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का सोमवार को हाथरस दौरा है. जयवीर सिंह दोपहर 1:30 बजे गौशाला रोड स्थित तुलसी देवी स्मृति सत्संग भवन में क्षत्रिय महासभा के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वह महाराणा प्रताप जी की शोभायात्रा में भी शिरकत करेंगे.
मंत्री एसपी सिंह बघेल का मथुरा दौरा
मंत्री एसपी सिंह बघेल का सोमवार को मथुरा दौरा है. बघेल बाँके बिहारी के दर्शन के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलाव वह स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कांग्रेस का सियासी प्लान क्या रहेगा?
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा की प्रेस कांफ्रेंस आज दोपहर 12:30 बजे है. राज्य के मौजूदा सियासी हालातों को लेकर सरकार से सवाल कर सकते हैं.
गाजीपुर-अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों के ट्रायल कैम्प का सोमवार को आखिरी और दूसरा दिन है. 160 खिलाड़ियों के परीक्षण में 24 का चयन हुआ है. गाजीपुर, बलिया और मऊ के 300 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. सुप्रसिद्ध रणजी खिलाड़ी सीमांत सिंह बतौर परीक्षक हैं. मौजूद जीडीसीए सम्बद्ध यूपीसीए के तहत गाज़ीपुर मंडल के तीन जिलों का दो दिवसीय ट्रायल शुरू. एसएस पीजी कॉलेज ग्राउंड में आज, लंका मैदान में 9 को ट्रायल परीक्षण होगा.
हनीट्रैप धोखाधड़ी का पुलिस ने किया खुलासा, 70 साल का रिटायर्ड मास्टर हुआ था शिकार, चार गिरफ्तार
WATCH LIVE TV