उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 12 जनवरी 2023:  उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. उदया तिथि के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व आज मनाया जा रहा है. गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी.  मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में मनेगा खिचड़ी मेला, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम. 15 जनवरी को मायावती का 67वां जन्मदिन, पार्टी करेगी ये बड़ा आयोजन..सुबह 11 बजे बीएसपी प्रदेश मुख्यालय पर कार्यक्रम  समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी खबरें मिलेंगी.​


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



आज मनाई जा रही है मकर संक्रांति


उदया तिथि के अनुसार मकर संक्रांति का पर्व आज मनाया जा रहा है. आज के दिन गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. जो लोग गंगा स्नान नहीं कर सकते हैं वो घर पर ही पानी में गंगा जल और थोड़ा सा काला तिल मिलाकर स्नान कर सकते हैं. आज महा पुण्यकाल का समय सुबह 7 बजकर 17 मिनट से सुबह 9 बजकर 04 मिनट तक है. इस समय स्नान करने बेहद पुण्यकारी माना जाता है.


Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में ऐसे मनेगा खिचड़ी मेला, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति यानी खिचड़ी का त्योहार 15 जनवरी 2023 (रविवार) को मनाया जाएगा. 15 जनवरी की प्रथम बेला यानि की भोर से ही श्रद्धालु बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाना प्रारम्भ कर सकते हैं. गोरखनाथ मंदिर परिसर में मकर संक्रांति से शुरू होकर एक महीने तक खिचड़ी मेला चलता है जो विश्व प्रसिद्ध है .. मकर संक्रांति के दिन भोर में चार बजे सबसे पहले गोरक्षपीठ की तरफ से पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित करते हैं तत्पश्चात नेपाल राजपरिवार की ओर से आई खिचड़ी बाबा को चढ़ाई जाती है. इसके बाद मंदिर के कपाट खोल दिए जाते हैं और जनसामान्य की आस्था खिचड़ी के रूप  में निवेदितहोनी शुरू हो जाती है. 


गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी
मकर संक्रांति के अवसर पर महायोगी गुरू गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाने के बाद (खिचड़ी से संबंधित ) माननीय मुख्यमंत्री जी 15 जनवरी, 2023 को प्रातः 4.00 बजे गोरखनाथ मंदिर कार्यालय से प्रेस को संबोधित करेंगे.


लखनऊ -15 जनवरी को मायावती का 67वां जन्मदिन, पार्टी करेगी ये बड़ा आयोजन..सुबह 11 बजे बीएसपी प्रदेश मुख्यालय पर कार्यक्रम
15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का 67वां जन्मदिन है. इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता प्रदेश भर में कार्यक्रम करने वाले हैं. पिछले दो साल से कोरोना संकट की वजह से पार्टी और कार्यकर्ताओं ने बीएसपी सुप्रीमो का जन्मदिन सादगी के साथ मनाया. इस बार प्रदेश के सभी जिलों में न सिर्फ उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया जाएगा बल्कि इस दौरान उनके सीएम रहते  हुए प्रदेश में चलाई गई योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी.2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जन्मदिन के आयोजन के जरिए लोगों तक पहुंचना चाहती है। 


जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का  प्रयागराज में आयोजन
जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आज प्रयागराज में आयोजन होगा. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की मौजूदगी में 33 हजार 554 करोड़ के निवेश पर लगेगी मुहर, दोपहर 12 बजे से प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज प्रेक्षा गृह में आयोजित होगा कार्यक्रम, 800 ज्यादा उद्दमी कार्यक्रम में होंगे शामिल.
 इन विभागों में इतने करोड़ के निवेश पर लगेगी मोहर, एमओयू होंगे साइन
1. एमएसएमई 1067 करोड़ 62 इकाई  रोजगार सृजन 3575
2. यूपीसीडा 27061 करोड़ 14 इकाई  रोजगार सृजन 6500
3. पर्यटन 1472.50 करोड़  20 इकाई रोजगार सृजन 2000
4. पीडीए 3954 करोड़ 10 इकाई रोजगार सृजन 5000कुल - 33,5540 करोड़, 106 इकाई, 17,075 लोगों को मिलेगा रोजगार


जोशीमठ में बढ़ता जा रहा तबाही का खतरा, अब तक 782 मकानों में आईं दरारें....कल राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन जोशीमठ का करेंगे दौरा
जोशीमठ में भू-धंसाव बड़े खतरे की ओर बढ़ रहा है. अब तक सैकड़ों मकानों में दरार आ चुकी है.जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र में फिर घरों में दरारें पड़ी है उनकी संख्या बढ़ती चली जा रही है और अब उनकी संख्या 782 हो चुकी है इसके अलावा बेहद असुरक्षित 4 वार्डों के 148 भवन असुरक्षित हैं. बारिश के चलते जेपी कॉलोनी से होने वाले पानी के रिसाव में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कल राज्य के सचिव आपदा प्रबंधन जोशीमठ के दौरे पड़ जाएंगे.


बीजेपी ने तैयार किया 2024 चुनाव का मास्टर प्लान
भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है. उत्तर प्रदेश में हारी हुई 14 सीटों के लिए बीजेपी ने मास्टर प्रूफ़ प्लान तैयार कर लिया है. हारी हुई सीट को जिताने के लिए अमित शाह और जेपी नड्डा ने खुद जिम्मेदारी सँभाली हुई है. 20 जनवरी से शुरू होगा बीजेपी के मास्टर प्लान जौनपुर से जेपी नड्डा शुरू करेंगे 2024 के लिए रैलियों की हुंकार 30 जनवरी को अमित शाह जी सहारनपुर में घर जाएंगे बीजेपी बना रही मास्टर प्लान 75 प्लस के नारे को लेकर बन रही रणनीति.


Indian Army Day 2023:इंडियन आर्मी 75वां स्थापना दिवस 
हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. इस साल सेना दिवस समारोह राजधानी दिल्ली से बाहर स्थांतरित कर दिया  गया है. एस बार सेना जिवस परेड सेना की दक्षिणी कमान के तत्वाधान में बेंगलुरू में आयोजित की जाएगी.


सोनभद्र-रॉबर्टगंज के भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने यूपी कोंग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार के ख़िलाफ़ सोनभद्र में दर्ज कराई एफ़आईआर
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नद्दा के ख़िलाफ़ कूटरचित विडीओ सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले को लेकर विधायक ने ललन कुमार के ख़िलाफ़ दर्ज कराई एफ़आईआर. विधायक भूपेश चौबे ने ट्वीट कर राहुल गाँधी से पूछा सवाल की आपकी कोंग्रेस घटिया सियासत कर पूरी तरफ़ एडिटेड और फ़ेक विडीओ फैलाने का काम कर रही है.


कानपुर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  भूपेन्द्र सिंह चौधरी कानपुर दौरे पर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आज कानपुर प्रवास पर रहेंगे.  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी दोपहर 12:30  बजे कानपुर-उन्नाव निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (स्नातक) प्रत्याशी अरूण पाठक के चुनाव कार्यालय का साकेतनगर, कानपुर में उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2:30 बजे कानपुर-उन्नाव निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (शिक्षक) प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया के चुनाव कार्यालय का जवाहरनगर कानपुर में उद्घाटन करेंगे. मैनपुरी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिपंल यादव का कल जन्मदिन  


उत्तराखंड के सीएम धामी का कार्यक्रम 
सीएम धामी आज उत्तरायणी कौथिग मेले में प्रतिभाग और विभिन्न विकास योजनाएं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 


 


WATCH: मकर संक्रांति पर सूर्य गोचर से चमकेगी इन राशिवालों की किस्मत, धन लाभ और तरक्की का खुलेगा रास्ता



 


Dhanu Sankranti: इस दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन,धनु संक्रांति से शुरू हो जाएगा खरमास, जानें तिथि-महत्व और शुभ मुहूर्त


Solar Eclipse 2022: अगले 30 साल देश में लगेंगे इतने सूर्य ग्रहण, यहां जानें 2022 से 2051 तक दिखने वाले Surya Grahan की तारीख और समय