Adipurush Teaser Controversy: सैफ अली खान, प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का टीचर रिलीज होने के साथ ही यूपी में सियासी घामासान शुरू हो गया है. आदिपुरुष के कुछ दृश्यों को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, आजमगढ़ से सासंद दिनेश लाल यादव निरहुआ और भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साक्षी महाराज ने आपत्ति जताते हुए कहा कि रावण का किरदार निभाने वाले को खिलजी के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है. यह बहुत ही निंदनीय है और वह इसकी निंदा करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बर्दाश्त नहीं हिंदू देवी-देवताओं का अपमान'
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि संत समाज ने फिल्म को लेकर जो आपत्तियां दर्ज कराई हैं, उनका समाधान किया जाना चाहिए. बताया जा रहा है कि फिल्म के कई किरदारों पर आपत्ति है. बजरंगबली की हेयर स्टाइल से लेकर पुष्पक विमान को गलत तरीके से पेश किए जाने के आरोप लग रहे हैं.उन्होंने कहा कि लगातार हमारी संस्कृति को नष्ट करने और बदलने का प्रयास हो रहा है. हमारी संस्कृति और विरासत पर हमें गर्व है. 


पूर्वजों की पहचान से छेड़छाड़ का किसो को अधिकार नहीं 
आजमगढ़ के सांसद भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ ने कहा है कि राम या रामायण से हमारी और हमारे पूर्वजों की पहचान है. किसी फिल्म बनाने वाले को ये अधिकार नहीं है कि वह उसके साथ छेड़छाड़ करे. 


साक्षी महाराज ने बताया निंदनीय 
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का आदिपुरुष फिल्म के किरदारों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आदिपुरुष फिल्म में भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है. उन्होंने कहा कि रावण का किरदार निभाने वाले को खिलजी के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है. साक्षी महाराज ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है मै इसकी निंदा करता हूं.


गौरतलब है कि आदिपुरुष फिल्‍म में रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके गेटअप की जमकर आलोचना हो रही है. उसी आदिपुरुष को रामायण पर आधारित फिल्‍म बताया जा रहा है. फिलहाल इस फिल्‍म का टीजर ही रिलीज किया गया है और इसका विरोध शुरू हो गया है. 


FUNNY VIRAL VIDEO: चारपाई पर पेड़ के नीचे आराम फरमा रहे थे चाचा, तभी आया लंगूर और...