संतोष कुमार/श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जिले (Shravasti District) में जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ईंट भट्ठों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 ईंट-भट्ठों का संचालन बंद करवा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से ईंट उद्योग के व्यापारियों (brick industry traders)  में हड़कंप मच गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के क्रम में श्रावस्ती जिला प्रशासन ने ईंट-भट्ठों को बंद कराने की बड़ी कार्रवाई की है.


दरअसल सुप्रीम कोर्ट (SC) के आदेश के क्रम में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी ईंट उद्योग का भट्ठा संचालित नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके कई सालों से नगर क्षेत्र के अंदर 5 ईंट भट्ठे धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे थे. जिस पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी 5 ईंट भट्ठों का संचालन बन्द करवा दिया है.


इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सख्त लहजे में ये चेतावनी भी दी है कि अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता है और अगर ईंट भट्ठों का संचालन करता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


केदारनाथ आपदा के 9 साल पूरे: हजारों को बहा ले गई थी मंदाकिनी, रोंगटे खड़े कर देती हैं त्रासदी की यादें


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 16 जून के बड़े समाचार


WATCH LIVE TV