Agneepath Yojana के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने मांगी भीख, मिले 420 रुपये
केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए शुरु की गई अग्नीपथ योजना का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार की इस योजना पर लगातार सवाल खड़े कर रही हैं.
प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: केंद्र सरकार द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती के लिए शुरु की गई अग्नीपथ योजना का विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार की इस योजना पर लगातार सवाल खड़े कर रही हैं. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आप कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने हाथ में कटोरा लेकर लोगों से भीख मांगा, लेकिन महज 500 रुपया भी नहीं मिला. भीख में केवल 420 रुपये मिले.
Trailer: खेसारी और आम्रपाली की अपकमिंग मूवी का ट्रेलर रिलीज, दिख रही जबरदस्त केमेस्ट्री
आप कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख
दरअसल, आप कार्यकर्ता अपने हाथ में कटोरा लेकर लोगों से भीख मांग रहे थे, लेकिन लोगों ने उन्हें भीख भी नहीं दी. उनका यह प्रदर्शन अग्नीपथ योजना के विरोध में था. बता दें कि अग्नीपथ योजना के अंतर्गत जहां एक तरफ भर्तियां शुरू हो गई हैं, तो वहीं, विपक्षी दल सरकार का विरोध करने में अभी भी जुटे हुए हैं. इसी के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने शहर में अग्नीपथ योजना के विरोध के पोस्टर लगाए. वहीं, हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी.
लोगों ने नहीं दी भीख
इस दौरान यह भी देखने को मिला कि लोगों ने उन्हें भीख भी नहीं दी. लोगों का कहना था कि जब मेरे पास अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए ही पैसा नहीं हैं, तो मैं तुमको भीख क्यों दूं. हालांकि, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 420 रुपये का कलेक्शन कर इसको प्रधानमंत्री के खाते में भेजने की बात कही है.
किस बर्तन में पानी पीने से मिलता है गजब का फायदा, इन बातों को ध्यान में रखकर ही खरीदें
भारत माता की रक्षा सवालों के घेरे में: संजय सिंह
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक हर जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से 420 रुपये का चेक भेजा जाएगा. इस तरह से भाजपा सरकार को संदेश दिया जाएगा कि भारतीय सीमा की रक्षा के लिए पैसे का रोना छोड़ें. गोमतीनगर स्थित आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा सवालों के घेरे में है.
WATCH LIVE TV