Agnipath Scheme Protest: केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को देशभर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है. विरोध कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी है, जिसके बाद कई ट्रनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है. वाराणसी होकर जाने वाली 2 ट्रेनों को रोक दिया गया है. इसके साथ ही उग्र प्रदर्शन को देखते हुए वाराणसी मंडल से आरपीएफ और जीआरपी को हाई अलर्ट किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाराणसी होकर जाने वाली इन दो ट्रेनों को रोका गया
छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए वाराणसी होकर जाने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को छपरा स्टेशन पर और दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को भटनी स्टेशन पर रोक  दिया गया है. 


Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, बताया युवाओं के भविष्य से खिलवाड़!


 


बिहार में इन जगहों पर हो रहा है प्रदर्शन
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के सहरसा, मुंगेर, बक्सर, जहानाबाद, नवादा समेत कई जिलों में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.  विरोध कर रहे छात्रों ने कई जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर उनमें आग लगा दी है.  इससे कई रूटों की रेल सेवा पर असर पड़ा है. 


क्यों हो रहा विरोध? 
अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले 25% युवाओं को ही पूर्णकालिक सेवा का मौका मिलेगा, जिसकी वजह से छात्रों में आक्रोश है. उनकी मांग है कि सरकार को इस फैसले को वापस लेकर पूर्णकालिक सेना भर्ती करनी चाहिए. ये योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. 


Watch live TV