Uttar Pradesh ki Baat:आगरा जल्द ही एनसीआर का हिस्सा होगा, ज़ी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मंच पर बोले पर्यटन मंत्री
जी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव `उत्तर प्रदेश की बात आगरा से` कॉन्क्लेव के दौरान आगरा के साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़े तमाम मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों से सवाल किए गए.
आगरा: ताज नगरी आगरा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के पर्यटन उद्योग का प्रमुख केंद्र है.आगरा का ताज महल दुनिया के सात आश्चर्यजनक स्थलों में शुमार है. जी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर से रविवार को 'उत्तर प्रदेश की बात आगरा से' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉन्क्लेव की शुरुआत पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, जी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के संपादक रमेश चंद्रा और अन्य प्रबुद्ध जनों द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई. इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि किसी भी राज्य को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षक बनाने के लिए कानून एवं व्यवस्था सबसे पहली जरुरत होती है. 2017 से पहले और आज के हालात में जमीन आसमान का फर्क है.
जी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड ने पर्यटन मंत्री से जब सवाल किया कि प्रदेश में आगरा जैसे अन्य पर्यटन स्थलों के विकास के लिए क्या किया जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा क प्रदेश में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. आगरा में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मस्थली बटेश्वर को प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा. ज़ी मीडिया ने पर्यटन मंत्री से आगरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और सिविल टर्मिनल की बात पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट एक घंटे की दूरी पर होगा. वह दिन दूर नहीं जब आगरा एनसीआर का हिस्सा होगा. गोला गोकर्णनाथ सीट में मिली जीत पर उन्होंने कहा कि यह प्रदेश में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर जनता की मुहर है. इस दौरान हमने न सिर्फ आगरा में पर्यटन गतिविधियों पर बात की बल्कि जनपद के विकास को लेकर सरकार की नीतियों को समझने की कोशिश की.
जन प्रतिनिधियों ने बताया विकास का रोडमैप
जी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की टीम ने छावनी से विधायक डॉ.जीएस धर्मेंश से विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर रोडमैप पर बात की. इस पर उन्होंने कहा कि छावनी विधानसभा के अंतर्गत सबसे अधिक पर्यटन केंद्र हैं. आरोबी की डीपीआर भले ही कैंसिल हो गया हो, लेकिन नया डीपीआर बन रहा है. रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है. मैनुअल फाटक बंद किए जा रहे हैं. राजकीय महाविद्यालय निर्माण कार्य चल रहा है. 222 करोड़ रुपये के कार्य विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं. इंटरनेशल हवाई अड्डे का काम भी तेज गति से आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के बहाने क्या करीब आएंगे अखिलेश-शिवपाल, टिकट पर मंथन जारी
पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव चौहान ने कहा कि आगरा में मेट्रो का कार्य 80 से 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है. पर्यटन से लेकर उद्योग क्षेत्र में बेहतरीन काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर ब्लाक से लेकर तहसील तक योगी सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं. ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड द्वारा आगरा के ग्रामीण इलाकों के विकास को लेकर किए गए सवाल पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया ने कॉन्क्लेव में अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. मेरा प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर अधिक है. इस क्रम में सड़कों के आवागमन सुविधाओं के विकास पर काफी जोर दिया.