Agra: ताजमहल का दीदार करने पर्यटकों में क्रेज, लालकिला और कुतुबमीनार को पछाड़ घरेलू टूरिस्टों की बना नंबर वन पसंद
UP Tourism: यूनेस्कों की विश्व धरोहरों में शामिल ताजमहल को केंद्र सरकार ने 2021-22 में घरेलू पर्यटकों के लिए टॉप 10 जगहों में शामिल किया है, जहां इंट्री फीस ली जाती है. इसकी जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने दी है.
आगरा: ताजमहल की सुंदरता से हम सभी परिचित हैं, सात अजूबों में शामिल ताज की खूबसूरती का दीदार करने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं. यूनेस्कों की विश्व धरोहरों में शामिल ताजमहल को केंद्र सरकार ने 2021-22 में घरेलू पर्यटकों के लिए टॉप 10 जगहों में शामिल किया है, जहां इंट्री फीस ली जाती है. इसकी जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने दी है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आगरा का ताजमहल, दिल्ली स्थित लाल किला दूसरे और कुतुब मीनार तीसरे स्थान पर है.
कोविड-19 की वजह से घटा विदेशी टूरिस्टों का घटा आंकड़ा
‘इंडिया टूरिज्म स्टैटिस्टिक्स 2022’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट को वर्ल्ड टूरिज्म डे के मौके पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जारी किया. जिसके मुताबिक कोविड महामारी के दौरान पर्यटकों की संख्या में खासी गिरावट देखने को मिली. 2020 में देश में 27.4 लाख विदेशी पर्यटक आए. जिनकी संख्या साल 2021 में घटकर 15.2 लाख रह गई.
घरेलु पर्यटकों में ताजमहल पहले नंबर पर, विदेशी टूरिस्टों में तमिलनाडु में ममल्लापुरम आगे
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के तहत आने वाले अनेक स्थानों पर सैलानियों के बारे में आंकड़े साझा करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021-22 में केंद्र द्वारा संरक्षित शुल्क वाले स्मारकों में घरेलू पर्यटकों के बीच ताज महल सबसे लोकप्रिय रहा.वहीं तमिलनाडु में ममल्लापुरम के स्मारकों को विदेशी पर्यटकों के बीच सबसे लोकप्रिय बताया गया. यहां 1.4 लाख विदेशी पहुंचे जबकि 38 हजार लोगों के आगमन के आगमन के साथ ताजमहल दूसरे स्थान पर रहा.
साल 2021-22 में ताज का दीदार करने पहुंचे 32.9 लाख पर्यटक
इसके अलावा रिपोर्ट के डेटा के मुताबिक, 2021-22 में ताजमहल का दीदार करने के लिए 32.9 लाख घरेलू पर्यटक पहुंचे. इसके अलावा लाल किला देखने 13.2 लाख और कुतुब मीनार के लिए 11.5 लाख सैलानी पहुंचे. बता दें कि भारत में 3,693 धरोहर स्थल हैं, जिनमें से कई यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल हैं.