मो. गुफरान/प्रयागराज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AIMIM Appeal to CM Yogi: उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम बदलने को लेकर योगी सरकार से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बड़ी मांग की है. AIMIM ने सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर समेत रामपुर और गाजीपुर का नाम बदलने की अपील की है. पार्टी की मांग है कि गोरखपुर का नाम बदलकर शहीद अशफाक उल्ला खान कर दिया जाए. वहीं, रामपुर को जौहर अली नगर और गाजीपुर को परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के नाम पर किया जाए. 


यह भी पढ़ें: Aligarh News: गणपति की आस्था में डूबा मुस्लिम परिवार, धूमधाम से घर में स्थापित की प्रतिमा, भगवान की सेवा में लगे


AIMIM की मांग, जिलों का नाम बदलने का प्रस्ताव सदन में लाएं
एआईएमआईएम का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी, तो इन तीनों जिलों के नाम बदलने को लेकर ओवैसी की पार्टी प्रदेश में हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी. पार्टी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने योगी सरकार से मांग की है कि तीनों जिलों का नाम देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले अशफाक उल्ला खान, वीर अब्दुल हमीद और मौलाना जौहर अली के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव सदन में लाएं. इतना ही नहीं, एआईएमआईएम ने विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी से भी समर्थन की मांग की है.


सपा और बसपा से भी मांगा समर्थन
एआईएमआईएम ने सपा और बसपा को ताना मारते हुए यह भी कहा है कि दोनों पार्टियां केवल मुसलमानों को वोट लेने के लिए ही आगे न आएं, बल्कि देश के लिए शहादत देने वाले मुसलमानों के नाम पर जिलों के नाम रखने की मांग भी करें. 


यह भी पढ़ें: बाराबंकी से रूह कंपा देने वाली वारदात! चौकीदार और पत्नी को डीजल डालकर जिंदा जलाया


'योगी हमारे भी सीएम हैं, हमारा भी हक बनता है': AIMIM प्रवक्ता
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि देश की आजादी के लिए हजारों उलेमाओं ने अपनी कुर्बानी दी है. गोरखपुर के अशफाक उल्ला हों या रामपुर के जौहर अली हों या फिर गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद. तीनों के नामों पर जिलों का नाम रखकर 'सबका साथ, सबका विकास' वाले नारे को भी योगी सरकार सार्थक कर सकती है. वह हमारे भी मुख्यमंत्री हैं, इस लिए यह हमारा अधिकार भी है.


Aligarh Video: 50 रुपये के झगड़े में ऐसे हुई पटका-पटकी, महिलाओं ने एक दूसरे को गिरा गिराकर मारा