वाराणसी: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज ठिकानों पर पड़ी डीजीजीआई (Directorate General of GST Intelligence) की छापेमार कार्रवाई परमशहूर फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक 'रेड-2' फिल्म बनाएंगे. उन्होंने यह घोषणा वाराणसी में आयोजित पहले 'काशी फिल्म महोत्सव' में एक पैनल चर्चा के दौरान की. कुमार मंगत पाठक ने कहा कि मैंने अजय देवगन के साथ जो 'रेड' फिल्म  बनाई है उसमें सिर्फ यह दिखाया गया था कि दीवारों से भी पैसे निकल सकते हैं. कानपुर और कन्नौज में पड़े छापे में दीवारों से वास्तव में पैसे निकलने की घटना सामने आई, तो मैंने 'रेड-2' बनाने का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपम खेर ने की योगी सरकार की तारीफ
इस दौरान पैनल चर्चा में शामिल प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तर प्रदेश में काशी फिल्म फेस्टिवल के आयोजन और फिल्म सिटी के विकास के लिए योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की पहल से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले कलाकारों को मंच मिलेगा. रंगमंच की छुपी प्रतिभाएं सामने आएंगी. संगीत, नृत्य में महारत के साथ अपने अभिनय कौशल को दिखाने का कलाकारों को दुनिया भर में मौका मिलेगा. फिल्म उद्योग से जुड़ने वाले हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. 


​फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने की शिरकत
इस पैनल चर्चा में​ फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित, अभिनेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन, मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर, फिल्म निर्माता विनोद बच्चन समेत अन्य फिल्मकारों ने भी योगी सरकार की पहल की खूब सराहना की. सभी ने एक स्वर में कहा कि यूपी में बन रही फिल्म सिटी सिर्फ उत्तर प्रदेश या भारत वालों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए होगी. पैनल चर्चा में शामिल फिल्मकारों ने कहा कि यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी को काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन पंख लगाएगा और इसकी ख्याति हॉलीवुड से लेकर पूरे बॉलीवुड में उड़ान भरेगी.


प्रथम 'काशी फिल्म फेस्टिवल' का आयोजन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पहली बार आयोजित हुए 'काशी फिल्म महोत्सव' में दुनिया भर के फिल्मकारों, फिल्म निर्देशकों, मशहूर अभिनेताओं और पटकथा लेखकों ने हिस्सा लिया. इस फिल्म महोत्सव का आयोजन वाराणसी के नव निर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ महीने पहले किया था. इस तीन दिवसीय​ फिल्म फेस्टिवल में अपने समय की दिग्गज अभिनेत्री रहीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी, प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी, मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे.


WATCH LIVE TV