UP Nikay Chunav 2023:  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं की इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में लिखा गया है कि सत्तापक्ष के द्वारा लगातार फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. सपा के प्रत्याशियों को लगातार धमकाया जा रहा है. एक विशेष समुदाय के लोग शांति पूर्ण ढ़ग से मतदान नहीं होने दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अखिलेश यादव के द्वारा चुनाव आयोग को लिखे इस पत्र में सत्तापक्ष पर कई प्रकार के आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि इन सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि मतदान की स्वतंत्रता और निष्पक्षता बनी रहे.
समाजवादी पार्टी के द्वारा की गई शिकायतें


1. जनपद मैनपुरी की नगर पंचायत कुसमरा के बूथ
संख्या - 2,6,7,8,9 एवं वार्ड 9 के बूथ संख्या 309 में भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने पोलिंग बूथ के अन्दर घुसकर पोलिंग
कैप्चर कर ली है. 


2. जनपद मैनपुरी नगर पंचायत घिरोर पर भाजपा के नेता श्री
अनुजेश प्रताप यादव उर्फ बबलू प्रत्येक बूथ पर फर्जी आधार
कार्ड से बाहरी लोगों को वोट डलवा रहे हैं. 


3. जनपद मैनपुरी नगर पंचायत भोगांव में सत्तापक्ष के इशारे पर
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन बानों को चुनाव
में हराने के लिए थाना भोगांव पुलिस ने उनके पति श्री अकबर
कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है. 


4. नगर निगम लखनऊ के वार्ड सरोजनी नगर द्वितीय के मतदान
केन्द्र की ईवीएम खराब है. 


5. जनपद प्रतापगढ़ की नगर पंचायत कुण्डा में एमएलसी अक्षय
प्रताप सिंह तथा उनके साथ ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार, हरिओम
शंकर श्रीवास्तव, नन्हें सिंह, विवेक सिंह, पुष्पेन्द्र, शुभम सिंह
आदि बूथों पर जाकर मतदाताओं को धमका रहे हैं. 


6. जनपद सहारनपुर के नगर निगम सहारनपुर के मतदान केन्द्रों
पर सुरक्षा हेतु लगाये अर्द्धसैनिक बल के सिपाहियों द्वारा मुस्लिम
एवं दलित बाहुल्य मतदान केन्द्रों पर आधार कार्ड चेक करने
के नाम पर मतदाताओं को भयभीत कर मतदान से रोका जा
रहा है. 


7. जनपद गोरखपुर के वार्ड संख्या - 39 के बूथ संख्या 181, 600
पर पीठासीन अधिकारी के पास उपलब्ध मतदाता सूची और
मतदाताओं को बीएलओ द्वारा दी गयी मतदान पर्ची में काफी
अन्तर है. हर बूथ पर लगभग 100 - 100 मतदाताओं के नाम
मतदाता सूची से हटाए गए हैं.


8. जनपद मुरादाबाद के नगर निगम मुरादाबाद मतदान केन्द्र प्रिंस
रोड अंसार इण्टर कॉलेज के बाहर पुलिस अधिकारियों द्वारा
आईडी चेक करने के नाम पर मतदाताओं को डराया धमकाया
जा रहा है. 
9. जनपद फिरोजाबाद की नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद के
बूथ संख्या - 91,92,93,94 पाली इण्टर कॉलेज मतदान केन्द्र पर
भाजपा के नेताओं ने धावा बोल कर समाजवादी पार्टी के एजेन्ट
को मारपीट कर भगा दिया. बूथ कैप्चरिंग कर ली गई. 
10. जनपद वाराणसी के नगर निगम वाराणसी के वार्ड संख्या 11
हुकुलगंज के बूथ संख्या - 171, 172,173 के बूथ में लगभग 150
मतदाताओं के नाम काट दिये गये हैं. 
11. जनपद गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर में सत्तापक्ष
को हार का डर है इसलिए पुलिस को आगे करके समाजवादी
पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया
गया है.


 


WATCH: Sultanpur में गरजे सीएम योगी, कहा- 'पिछली सरकार ने रोजगार नहीं, हाथ में तमंचे थमाए'