UP Chunav: BJP न रोकती तो अखिलेश नोएडा के `जेवर` के साथ मुरादाबाद की `चूड़ियों` से कर देते उप्र का शृंगार!
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों को एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की सौगात दे दी है. पीएम मोदी ने गुरुवार को एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव जेवर में रख दी.
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के नागरिकों को एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की सौगात दे दी है. पीएम मोदी ने गुरुवार को एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव जेवर में रख दी. वहीं, जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार के समय फिरोजाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति रोकी न होती तो इस समय 'जेवर' के साथ 'चूड़ियों' को भी जुड़ने का मौका मिलता.
उप्र का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'अगर सपा सरकार के समय फ़िरोज़ाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और उप्र का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता. सपा ही देगी उप्र के विकास को नयी उड़ान'.
गौरतलब है कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस एयरपोर्ट पर संचालन 2024 तक शुरू हो जाएगा. जेवर एयरपोर्ट से शुरुआती वर्षों में आसपास के क्षेत्रों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. राजधानी दिल्ली के आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट से लगभग 72 किमी और दादरी में मल्टी-नोडल लॉजिस्टिक्स हब से 40 किमी दूर, इस एयरपोर्ट से राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास पर अखिलेश यादव का हमला, बोले- BJP एयरपोर्ट बनाती ही इसलिए है ताकि बेच सके
WATCH LIVE TV