लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी किया है. इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ भी सख्त दिख रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को जिले के सभी मेडिकल कॉलेज में एक डेडीकेटेड 30 कोविड वार्ड और सरकारी अस्पतालों में 10% बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Viral Video: 'हरियाणवी गाने' पर देसी लड़की ने मटकाई कमर, काले रंग की सूट में ढा रही कहर 


एक दिन में मिले 188 नए केस 
बता दें, प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 188 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल एक्टिव केस की संख्या एक हजार से पार हो चुकी है. साथ ही बीते 24 घंटों में 123 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर वापस लौट चुके हैं. 


Viral Video: 'गज का घूंघट' गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल


इन शहरों में डबल डिजिट में पहुंची संक्रमण की संख्या
वहीं, जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा केस मिल रहे हैं. इसके लिए सीएम ने उन जिलों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इनमें गाजियाबाद में 38, गौतमबुद्ध नगर में 108, और लखनऊ में 10 पॉसिटिव मरीज मिल चुके हैं. ये ऐसे जिले है जहां डबल डिजिट में संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है. 


स्कूल नहीं होंगे बंद
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि राज्य में लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों को बंद करने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में 12 साल के ऊपर अधिकतर बच्चों को टीके का कवच मिल चुका है. साथ ही कोशिश की जा रही है कि सभी बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगा दिया जाए.   


WATCH LIVE TV