वीडियो चैटिंग में कपड़े उतारने को कहती हैं साइबर हसीनाएं, प्रोफेसर के साथ हुआ कांड, पुलिस का अलर्ट
Aligarh: सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों पर पहले मित्रता आमंत्रण भेजा जाता है, उसके बाद दोस्ती बढ़ाई जाती है. धीरे-धीरे यह लोग व्हाट्सएप नंबर मांगने शुरू करते हैं. इसके बाद व्हाट्सएप पर मित्रता को भरोसे में बदलने का प्रयास करते हैं, कुछ समय बाद वीडियो कॉल करने के लिए प्रेशर बनाया जाता है.
प्रमोद कुमार/अलीगढ़: इंटरनेट की सुविधा बढ़ने के साथ साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए हर दिन नई तरकीब अपनाते हैं. कभी ओटीपी मांगकर लोगों के अकाउंट में सेंध लगाते हैं तो कभी आपको लकी ड्रॉ के नाम पर चूना लगा देते हैं. साइबर ठगों की पुरानी चालों से अलर्ट होने की वजह से अब वह ऐसी ट्रिक अपनाने लगे हैं, जिससे लोग पल भर में उनकी ब्लैकमेलिंग का शिकार हो जाते हैं.
यूपी में तालों के शहर अलीगढ़ में ऐसे मामले सामने आए हैं जो देश के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों को अलर्ट करने के लिए काफी हैं. यहां वीडियो चैटिंग के दौरान न्यूड यानी अश्लील तस्वीरें और वीडियो मांगकर लोगों को ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों न्यूड वीडियो (Nude Video) के बाद ठगी करने के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. वहीं फ़र्ज़ी सोशल मीडिया के अकाउंट द्वारा वीडियो कॉल की जाती है और उसके बाद वीडियो कॉल के तुरंत उठते ही दूसरी ओर से लड़की आपत्तिजनक हालत में दिखती है. ऐसे ही मामले तालानगरी अलीगढ़ से सामने आ रहे हैं.
दरअसल, साइबर ठग फर्जी सिम और सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों से चैटिंग शुरू करते हैं. साइबर ठग कई बार रॉग नंबर से कॉल भी कर सकता है. ज्यादातर मामलों में लड़की साइबर ठग के रूप में सामने होती है. वह अपने शिकार से चिकनी-चूपड़ी बातें करेगी. यदि अगले व्यक्ति ने कुछ सेकण्ड भी फोन पर बातें कर ली तो वह तुरंत न्यूड फोटो और तस्वीर भी भेज देती है. लड़को आपत्तिनजक हालत में देख जैसे ही अगला आदमी उसकी बातों में बहक जाता है, वह उससे भी अश्लील, नग्न (न्यूड) तस्वीर या वीडियो मांगती है. अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक कई बार यह सब वीडियो चैटिंग के दौरान लाइव होता है. जैसे ही साइबर ठग हसीना की बातों में आकर नग्न अवस्था में आ जाता है, वह उसका वीडियो और तस्वीर रिकॉर्ड कर लेती हैं.
बढ़ रहे हैं ठगी के मामले
जानकारी देते हुए साइबर थाना इंचार्ज अलीगढ़ परिक्षेत्र सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर न्यूड वीडियो के जरिये ठगी करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के मामलों में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और लोग इसका शिकार भी होते जा रहे हैं. अलीगढ़ (Aligarh) में भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के एक प्रोफेसर भी शिकार हुए हैं.
सुरेंद्र ने बताया कि इस तरह के गिरोह द्वारा पहले फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों पर मित्रता आमंत्रण भेजा जाता है, उसके बाद दोस्ती बढ़ाई जाती है. धीरे-धीरे यह लोग व्हाट्सएप नंबर मांगने शुरू करते हैं. इसके बाद व्हाट्सएप पर मित्रता को भरोसे में बदलने का प्रयास करते हैं, कुछ समय बाद वीडियो कॉल करने के लिए प्रेशर बनाया जाता है.
चलाते हैं न्यूड वीडियो
जब लोग वीडियो कॉल करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो यह लोग अपनी तकनीकों द्वारा उधर से न्यूड वीडियो चलाते हैं और सामने वाले को भी उसी अवस्था में आने को कहते हैं. और फिर उसका वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल किया जाता है. फिलहाल इस तरह के गिरोह सक्रिय हैं जो न्यूड वीडियो के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे ठगी करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी अनजान व्यक्ति की वीडियो कॉल या मित्रता रिक्वेस्ट स्वीकार न करने की अपील की है.
VIDEO: भारतीयों को भी नहीं था ध्वज फहराने का अधिकार,जानें किन शर्तों पर मिली ये जिम्मेदारी