अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, शराबी पति से तंग आकर नवजात बेटी को गोद में लेकर पत्नी ने खुद को आग लगा ली. महज 11 माह की बेटी की हॉस्पिटल ले जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, महिला ने इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. जो बेटे ने घर के अंदर बेड के नीचे छुपकर बचाई जान. पति घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. पूरा मामला पाली मुकीमपुर थाना इलाके के बिजौली गांव का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर के आस-पास हैं ये पेड़-पौधे, तो हो जाएं सावधान, बढ़ा सकते हैं आपकी मुसीबतें


मुकीमपुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली मुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव बिजौली के रहने वाले ओमवीर सिंह की शादी, हाथरस के अहियापुर निवासी पिंकी के साथ 8 वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद घर में सब कुछ सही चल रहा था. वहीं, रोडवेज में संविदा पर तैनात पति ओमबीर शराब पीने का आदी हो गया. जिसका पिंकी आए दिन विरोध करती थी. जानकारी के अनुसार देर रात ओमवीर शराब के नशे में जैसे ही घर पहुंचा, तो पिंकी ने फिर विरोध किया. इस दौरान ओमबीर ने खूब अपशब्दों का प्रयोग भी किया. जिसके बाद नाराज पिंकी अपनी 11 माह की बेटी और बेटे को लेकर कमरे में चली गई.


पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा, कमरे से उठने लगीं आग की लपटें
आपको बता दें कि कुछ ही देर बाद कमरे से आग की लपटें उठने लगीं. पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा तो पिंकी आग में जल रही थी. वहीं, उसकी गोद में मासूम बेटी भी थी. खास बात ये है कि बेटा ने बेड के नीचे छुप कर अपनी जान बचाई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने के बाद मां बेटी को हॉस्पिटल के लिए भेजा. जहां रास्ते में 11 माह की बेटी ने दम तोड़ दिया. मां ने भी इलाज के दौरान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है.


Sawan Song: सावन में Shilpi Raj ने भगवान शिव से मांगा फौजी पति, कहा- 'आर्मी हसबैंड हमरा चाही'


एसपी देहात पलाश बंसल ने दी जानकारी
इस घटना के बाद मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक पति घर पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, पुलिस को कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है. इस मामले में एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि मां बेटी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. अब तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है. 


WATCH LIVE TV