वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. इसी क्रम में अलीगढ़ में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में तैनात तीन निरीक्षक व 62 उपनिरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदल दिया है. इस बड़े तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानांतरित किए गये उप निरीक्षकों में कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी की गई स्थानांतरण सूची में जिले के विभिन्न जगहों पर तैनात उपनिरीक्षकों को शामिल किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक महेन्द्र कुमार शुक्ल को पुलिस लाइंस से निरीक्षक अपराध कोतवाली, निरीक्षक अनुराग कुमार को प्र.वि.जां. प्रकोष्ठ/म.सं.प्र. से निरीक्षक अपराध फूलपुर व शिवशंकर सिंह को पुलिस लाइंस से क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी है. इस तरह पुलिस अधीक्षक ने 62 उपनिरीक्षकों को भी नई तैनाती दी है. 


देखें पूरी लिस्ट:-