अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित गाड़ी ने  करीब आधा दर्जन छात्राओं को बेरहमी से रौंद  दिया और मौका देख फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉलेज की छुट्टी के दौरान हुआ हादसा 
मामला अलीगढ़ के जवा थाना इलाके का है, जहां इंजीनियरिंग कॉलेज की छुट्टी होने के बाद छात्राएं बस का इंतजार कर रही थी,  इसी दौरान तेज गति आ रही अनियंत्रित कार ने करीब आधा दर्जन से अधिक छात्राओं को रौंद दिया.  हादसे में मौके पर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को स्थानीय लोगों की मदद से जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए में भर्ती करवाया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जानकारी के मुताबिक आरोपी कार चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी हुई है.  


छात्राओं की हालत नाजुक
सीएमओ डॉ नरेश शर्मा की जानकारी के मुताबिक छ: छात्राओं को इलाज के लिए पुलिस और स्थानीय लोग लेकर आए थे. पूरे घटनाक्रम में एक छात्रा की पहले ही मौत हो गई थी, जिसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाकी छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है.