Blue eyed people : सभी नीली आंखों वाले हैं सदियों पुराने रिश्तेदार? सच जान हैरान रह जाएंगे
Blue eyed people : क्या आपकी आंखें नीली हैं और आपके किसी दोस्त की आंखें भी नीली हैं? अगर हां तो ऐसी संभावना है कि आप दोनों आपस में सदियों पुराने रिश्तेदार हों. इस बारे में विस्तार से जानिए.
Blue eyed people : हमारे आस पास ऐसे एक दो लोग मिल ही जाते हैं जिनकी आंखें नीली हों, ऐसे लोग अलग से ही दिखाई पड़ जाते हैं. नीली आंखें यानी की उनकी पुतलियों का नीला होना. लेकिन नीली आंखों (Blue eyed) को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि इनमें कई रहस्य छुपे होते हैं. खैर, क्या आप ये जानते हैं कि एक नीली आंखों वाले शख्स का दूसरे नीली आंखों वाले शख्स से कोई संबंध हो सकता है. ये भी कहा जा सकता है कि दुनिया भर के जितने भी नीली आखों वाले लोग हैं उनका आपस में कोई तो कनेक्शन है.
रिसर्च क्या कहता है
इस संबंध में किया गया एक रिसर्च हैरान करता है. रिसर्च के मुताबिक सभी नीली आंखों वाले लोगों का हजारों हजार साल पहले जन्म हुआ और ये सभी एक ही इंसान के वंशज हैं. रोचक बात तो ये है कि कोपेनहेगन विश्वविद्यालय (University of Copenhagen) के रिसर्चर्स ने इस पर रिसर्च किया जिनका कहना है नीली आंखों वाले जितने भी लोग धरती पर मौजूद हैं पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही जीन से उनका ताल्लुक है.
इस रिसर्च के बारे में
डेलीस्टार (dailystar) में एक रिपोर्ट निकाली गई जिसके मुताबिक कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के रिसर्च में जानकारी दी गई कि आंखों के जितने रंग, उनमें अलग अलग जीन के होने के उतने ही आसार हैं. आंखों में जो सीधे आईरिस (iris) के सामने की परत होती है उसमें मेलेनिन (melanin) की मात्रा से आंखों का रंग संबंध रखता है.
खास बात ये कि किसी दूसरी वातावरण या परिवेश में भी नीली आंखों में ऐसी समानता देखी गई. जांच में दुनियाभर के नीली आंखों वाले लोगों के आंखों का जब परीक्षण हुआ तो आनिवार्य जीन HERC2 ही पाया गया.
नीली आंखों का राज
विशेषज्ञों की माने तो HERC2 जब OCA2 जीन को रोक देता है तो व्यक्ति की आंखें नीली हो जाती है. आखों में भुरा रंग कितना यह OCA2 जीन से ही तय हो पाता है. मात्रा कम हुईं तो आंखें हल्के और पीले रंग की हो सकती है.
इन्हीं कारणों को आधार बनाकर रिसर्च टीम का कहना है कि किसी की आंखें नीली हों तो वो अपने वंशज का पता बहुत सरलता से लगा पाएगा. नीली आंखों वाले इंसानों के पूर्वज के एक ही होने की संभावना है, फिलहाल करीब 6,000 से 10,000 साल लोग धरती पर रह रहे हैं.
नीली आंखों वालें लोग
नीली आंखों वाले लोग अलग अलग देशों में फैले हुए हैं.भारत हो या इंग्लैंड, फ्रांस हो या फिर अमेरिका कोई और देश. नीली आखों वाले लोगों के होने की पूरी संभावना होती है. एक आंकड़ा कहता है कि धरती पर जितने भी लोग है उनका करीब 8 से 10 फीसदी लोग नीली आखों वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़े-
Watch: श्रद्धालुओं के लिए खुले यमुनोत्री धाम के कपाट, देखें मनमोहक नजारा