इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का आंदोलन तेज, 4 गुना फीस वृद्धि के खिलाफ सड़क पर छात्र संगठन, एक ने किया आत्मदाह का प्रयास
Allahabad University में फीस हाइक को लेकर बीते 20 दिन से बवाल मच गया है. छात्र सड़कों पर अनशन कर रहे हैं. बीते सोमवार यह बवाल कुछ ज्यादा बढ़ गया था.. पढ़ें खबर-
Allahabad University Fees Increment Protest: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चार गुना फीस बढ़ाने को लेकर छात्र आंदोलन पर उतर आए हैं. सभी छात्र संगठन आज एक साथ फीस वृद्धि के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. विश्विद्यालय परिसर में एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. बताया जा रहा है कि चार गुना फीस बढ़ाए जाने को लेकर नाराज छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को छात्रों ने आर पार की लड़ाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें: 4500 एडेड स्कूलों में 3000 लिपिकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, जानें लास्ट डेट
एक छात्र कर चुका है आत्मदाह की कोशिश
बता दें, बीते सोमवार भी विश्विद्यालय परिसर में जमकर बवाल हुआ था. कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. बीते दिन ही प्रदर्शन में शामिल एक छात्र ने आत्मदाह की कोशिश की थी. आदर्श भदौरिया नाम के इस छात्र ने आरोप लगाया था कि आंदोलन में शामिल होने के चलते पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है.
आदर्श ने मीडिया को बताया है कि जबसे वह फीस बढ़ोतरी के विरोध में उतरा है, तबसे ही पुलिस उसके गांव जा रही है और लगातार परिवार वालों को धमकी दे रही है. परिजनों पर पर दबाव बनाया जा रहा है कि उसे आंदोलन से वापस बुलाया जाए, वरना सभी को जेल भेज देंगे.
यह भी पढ़ें: Noida Wall Collapse: नोएडा के जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल गिरी, 4 लोगों की मौत, कई गंभीर
छात्र के आत्मदाह के प्रयास से मौके पर मचा हड़कंप
आपको बता दें कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस इन्क्रीमेंट को लेकर 20 दिन से बवाल मचा हुआ है. छात्र सड़कों पर आ गए हैं और अनशन कर रहे हैं. बीते सोमवार यह बवाल कुछ ज्यादा बढ़ गया, जब एक छात्र ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से प्रदर्शन कर रही भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया.
'आर या पार मंगलवार' प्रदर्शन का आयोजन
गौरतलब है कि बीते 31 अगस्त को ही यूनिवर्सिटी ने 400 फीसदी फीस बढ़ा दी. छात्रों को सूचना मिलते ही छात्र संघ भवन के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया. 20 दिन पूरे हो गए और यह आंदोलन अभी तक जारी है. आज 12 बजे छात्रों ने बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया है. इस प्रदर्शन को 'आर या पार मंगलवार' नाम दिया गया है.
सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पतली कमर' पर काला सूट पहन क्यूट लड़की ने किया ऐसा डांस, देख नजर नहीं हटा पाएंगे...