Allahabad University fee hike protest: इलाहाबाद विश्वविद्यालय फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. इसी बीच धरने पर बैठे छात्रों को छात्राओं का भी समर्थन मिला है. सोमवार को बड़ी संख्या में विवि की छात्राएं जुलूस की शक्ल में धरना स्थल पर पहुंची. फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों के आंदोलन को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने समर्थन दिया. पूर्व आईपीएस छात्रों के धरनास्थल पर पहुंचे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक
छात्र चार गुना फीस वृद्धि के खिलाफ लगातार बीस दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विश्विद्यालय के गेट पर धरने पर बैठने को लेकर छात्रों ने बवाल किया. जिसके चलते प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. यूनिवर्सिटी परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. 


यह भी पढ़ें- सैकड़ों वर्ष पूर्व गंगा की धारा में मिली मां काली की प्रतिमा, जानें मंदिर का इतिहास


31 अगस्त को लिया गया था फीस वृद्धि का फैसला 
गौरतलब है कि 31 अगस्त को की कार्यकारी परिषद की बैठक में फीस बढ़ाने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद से स्टूडेंट्स  इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. तालाबंदी के बाद लगातार एबीवीपी के कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं. छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं. वहीं विवि प्रशासन का कहना है कि फीस में वृद्धि नियमों के तहत ही की गई है. 


यह भी पढ़ें- October Vrat and Festivals: दशहरा, करवा चौथ, दिवाली से लेकर छठ तक, अक्टूबर में पड़ेंगे ये व्रत और त्योहार, अभी से नोट कर लें तारीख


Navratra Puja Mantra: नवरात्रि की नौ देवियों के लिए इन मंत्रों से करेंगे जाप तो मिलेगा मनचाहा वरदान