Ambedkar jayanti 2023 wishes: अंबेडकर जयंती पर इन बेहतरीन कोट्स, मैसेज से दें अपनों को शुभकामनाएं
Ambedkar jayanti 2023 wishes: 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. उनकी कही हुई बातें आज भी लोगों के पथ प्रदर्शन का काम करती हैं. बाबा साहब की जयंती पर आप इस कोट्स, मैसेज के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं.
Ambedkar jayanti 2023 wishes: हर साल 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. उनकी गिनती बड़े समाज सुधारकों में होती है. उन्होंने हमेशा समानता के लिए लड़ाई लड़ी. बाबा साहब को देश के संविधान का जनक भी कहा जाता है. उनकी कही हुई बातें आज भी लोगों के पथ प्रदर्शन का काम करती हैं. बाबा साहब की जयंती पर आप इस कोट्स, मैसेज के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं.
संभलना याद न था आज धूल से उठकर आसमान बन गये,
ये मेरे भीम बाबा हमको है बचाया तुमने,
अरे ठुकराया था उस दुनिया ने,
तो पहले गले से लगाया तुमने,
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,
रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी.
Happy Ambedkar Jayanti 2023
महान आदमी प्रसिद्ध आदमी से अलग होता है,
वह समाज की सेवा करने को हमेशा तैयार रहता है.
Happy Ambedkar Jayanti 2023
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है,
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते हैं,
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी,
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते हैं.
Happy Ambedkar Jayanti 2023
फूलों की कहानी बहारों ने लिखी,
रातों की कहानी सितारों ने लिखी..हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी ज़िंदगी,तो बाबा साहेब ने खुद अपने हाथों से है लिखी.
Happy Ambedkar Jayanti 2023
नींद अपनी खोकर जगाया हमको, आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,
कभी मत भूलना उस महान इंसान को जमाना कहता है बाबासाहेब आंबेडकर.
Happy Ambedkar Jayanti 2023
इतिहास बनाने वाले वो भीम थे, बिना कुछ कहे इतना कुछ कर गुज़र गए वो भीम थे,
सोते भारत को जगाने वाले वो भीम थे,हमने तो इतिहास पढ़ा है यारों,
इतिहास को बदल कर रख देने वाले ऐसे मेरे भीम थे
Happy Ambedkar Jayanti 2023
जब भीम चलते थे, उस वक्त हज़ारों दिल मचलते थे
भीम जब रुकते थे, तब तूफान भी रुक जाते थे.
इतने काबिल थे बाबा साहेब की कभी इरादा तो नहीं बदला
मगर इस गौरवशाली देश का पूरा इतिहास ही बदल डाला
Happy Ambedkar Jayanti 2023
देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था,
गिरे हुए इंसान को, स्वाभिमान सिखाया था,
जिसने हमको मुश्किलों से ड़टकर लड़ना बतलाया था
इस आसमां में एक ऐसा सितारा बाबा साहेब कहलाया था.
Happy Ambedkar Jayanti 2023
किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
कसम खुदा की भगदड़ मच गई उस समय वहां
जब हमने कह दिया कि 'कट्टर भीम सैनिक' हैं हम.
Happy Ambedkar Jayanti 2023