गाजियाबाद : नवरात्रि के पहले दिन अमेरिका की एक फेमस महिला चिकित्‍सक ने गाजियाबाद के शिव‍शक्ति धाम डासना में पारदेश्‍वर महादेव के लिए 19 तोले का सोने का मुकुट दान किया है. साथ ही महिला चिकित्‍सक ने अमेरिका से श्रंगार का भी सामान भेजा है. बता दें महिला चिकित्‍सक ने धर्मांतरण कर समानत धर्म को अपनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात की रहने वाली हैं महिला चिकित्‍सक 
गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि गुजरात की एक महिला चिकित्‍सक अमेरिका में ही प्रैक्टिस करती हैं. महिला करीब 5 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया था. इसके बाद समय-समय पर वह बातचीत करती रही. इतना ही नहीं कुछ समय बाद विचारों का भी आदान-प्रदान होना शुरू हो गया. 


पिछले साल महिला चिकित्‍सक ने धर्मांतरण करने का फैसला किया 
डासना मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के मुताबिक, महिला इस्‍लाम धर्म से आती थीं. बातचीत के दौरान उनके विचारों से प्रभावित होकर महिला चिकित्‍सक ने धर्मांतरण का फैसला किया. इसके बाद करीब एक साल पहले यानी 2022 में महिला ने धर्मांतरण कर सनातन धर्म को अपना लिया. इतना ही नहीं महिला चिकित्‍सक भगवान महादेव शिव को अपना गुरु और जगदंगा महाकाली डासना देवी को अपनी मां मान लिया था. 


हरदोई के दो कारीगरों ने किया है तैयार 
अब महिला ने अमेरिका में रहते हुए डासना मंदिर में स्‍थापित पारदेश्‍वर महादेव के लिए सोने का मुकुट सहित श्रंगार का सामान थिजवाया है. इसका कुल वजन करीब 19 तोला का बताया जा रहा है. शिवशक्ति धाम डासना में रुद्राभिषेक के बाद पारदेश्वर महादेव का श्रृंगार किया गया. बताया गया कि यह सोने का मुकुट यूपी के हरदोई के दो कारीगरों ने तैयार किया है. 


अपने बयानों को लेकर विवादों में रह चुके हैं यति नरसिंहानंद 
बता दें कि यति नरसिंहानंद गिरि गाजियाबाद में डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर के पीठाधीश्वर हैं. वे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर भी हैं. इस्लाम धर्म को लेकर उनके बयान अक्सर विवादों में रहते हैं. हरिद्वार की धर्म संसद में पिछले साल कथित तौर पर हेट स्पीच में वे जेल भी जा चुके हैं. यति नरसिंहानंद गिरि ने ही उप्र शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी का धर्मांतरण कराकर उन्हें सनातन धर्म ग्रहण कराया था. इसके बाद वे वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण सिंह बन गए थे. अब महिला चिकित्‍सक उनके विचारों से प्रभावित होकर धर्मांतरण किया है. 


Watch: नवरात्रि के 9 दिन पहनें इन रंगों के कपड़े, मां के आशीर्वाद से मिलेगी सुख-समृद्धि