Prayagraj: अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांपलेक्स मेयोहॉल के 50 साल पूरे, आठ दिवसीय स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ
Prayagraj News: प्रयागराज में ऐतिहासिक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कंपलेक्स 50 साल पूरे हो गए हैं. इसके तहत आठ दिवसीय स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव मनाया जा रहा है. इसका शुभारंभ केंद्रीय खेल कूद मंत्री अनुराग ठाकुर ने दीप प्रज्वलन कर किया...
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में ऐतिहासिक अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कंपलेक्स 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है. इसके तहत आठ दिवसीय स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव का शुभारंभ आज केंद्रीय खेल कूद मंत्री अनुराग ठाकुर ने दीप प्रज्वलन कर किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. जिसमें ओलंपियन, बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता, अंजलि पुरवार और सुशांत सक्सेना शामिल है. इस दौरान केंद्रीय खेल कूद मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए.
अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांपलेक्स मेयोहॉल के 50 वर्ष पूरे
आपको बता दें कि प्रयागराज हमेशा से खेलों के प्रति लोगों को प्रेरित करता रहा है, ऐसे में यहां पर प्रतिभा की कमी नहीं है। हर वर्ग से खिलाड़ियों की एक बड़ी खेप आती रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा उनकी कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक जिमनास्टिक, एथलेटिक से जुड़े खिलाड़ी निकले. इसको लेकर सभी जरूरी प्रयास किया जा रहा है। खिलाड़ियों को अच्छे कोचेस उपलब्ध कराया जाए इसको लेकर भी साई की तरफ से जरूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अच्छे कोचेस की निकलें, इसको लेकर भी सरकार के स्तर से जरूरी पहल की जा रही है.
कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस समेत कई
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ भी शामिल हुए. वहीं, इलाहाबाद से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पचास वर्ष पूरे होने पर आठ दिवसीय स्वर्ण जयंती मना रहा है। जिसकी आज शुरुआत हुई है, माना जा रहा है कि आठ अक्तूबर को समापन के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे, और वह खिलाड़ियों के साथ ही कोचेस को सम्मानित करेंगे। साथ ही प्रयागराज को खेल के क्षेत्र में बड़ी सौगात भी दे सकते हैं.
LPG cylinder Price Update: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में अब कितने का है कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
LPG cylinder Price Update: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में अब कितने का है कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर